विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2016

आलिया भट्ट को फिल्म शानदार से कोई मलाल नहीं!

आलिया भट्ट को फिल्म शानदार से कोई मलाल नहीं!
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट भले ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'शानदार' के परिणाम से खुश नहीं हैं, लेकिन इसके लिए उन्होंने कोई मलाल नहीं है।

'शानदार' की असफलता के बारे में पूछे जाने पर आलिया ने कहा, "जाहिर है, जो भी फिल्म के साथ हुआ उससे मैं खुश नहीं हूं। अगर फिल्म अच्छी नहीं होती तो मैं इसमें काम ही नहीं करती।"
 

उन्होंने कहा, "मैं किसी पर दोष नहीं दे सकती। जब मैंने फिल्म के लिए हामी भरी तो मैं खुश थी और अभी भी मुझे कोई मलाल नहीं। जो भी कुछ हुआ ठीक है, अब मैं मेहनत कर रही हूं।"

आलिया, धर्मा प्रोडक्शंस की आगामी फिल्म 'कपूर एंड संस' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी।
 

आलिया ने कहा, "धर्मा प्रोडक्शंस के साथ काम करना घर वापस आने जैसा है। यह मेरे लिए परिवार जैसा है। करण (जौहर) बहुत अच्छे पिता हैं। वह मेरे पापा जैसे हैं जो मुझे काफी समय देते हैं, इससे पहले जब मैं नई थी तब सिद्धार्थ के साथ काम किया था, उस समय मैं नर्वस थी, लेकिन अब हमारी बहुत अच्छी दोस्ती है।"

शकुन बत्रा द्वारा निर्देशित फिल्म 'कपूर एंड संस' 18 मार्च को रिलीज होगी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आलिया भट्ट, शानदार, बॉलीवुड अभिनेत्री, शाहिद कपूर, धर्मा प्रोडक्शंस, Alia Bhatt, Shaandaar, Bollywood Actress, Shahid Kapoor, Dharma Productions
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com