
सरकार 3 में अमिताभ बच्चन, मनोज वाजपेयी और जैकी श्रॉफ का लुक.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राम गोपाल वर्मा ने जारी किया सरकार 3 का ट्रेलर.
सुभाष नागरे के किरदार में वापस लौटे अमिताभ बच्चन.
पहले से ज्यादा इंटेंस लग रहा है अमिताभ का किरदार.
इस फिल्म में अमित साध सरकार के पोते शिवाजी की भूमिका निभा रहे हैं, मनोज वाजपेयी गोविंद देशपांडे की भूमिका में, यामी गौतम अनु की भूमिका में और जैकी श्रॉफ वाल्या की भूमिका में नजर आएंगे. ट्रेलर में एक सीन में सुप्रिया पाठक कहती हैं "मत मारो". वहीं रोनित रॉय सरकार के विशेष सहयोगी की भूमिका में दिखे हैं. इस ट्रेलर में बंदूकें हैं, टेंशन है, गहराई है और गणेश चतुर्थी के दृश्य भी हैं.
इस ट्रेलर के अंत में सुभाष नागरे बंदूक उठाते हुए कहते हैं, "35 सालों से इन हाथों किसी को नहीं मारा, अब इन्हीं हाथों से मारूंगा." यहां देखें फिल्म का ट्रेलरः
Amitabh Bachchan in and as SARKAR in SARKAR 3 Trailer.... May the POWER be with you... https://t.co/ZuUM8b0lJa
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 1, 2017
सरकार सीरीज की पहली दो फिल्में 2005 की सरकार और 2008 की सरकार राज हैं. दोनों ही फिल्मों में अमिताभ ने सरकार सुभाष नागरे की शीर्षक भूमिका निभाई थी. इस सीरीज के अलावा अमिताभ बच्चन राम गोपाल वर्मा के साथ निशब्द और राम गोपाल वर्मा की आग में काम कर चुके हैं. सरकार 3 राम गोपाल वर्मा के जन्मदिन यानी 7 मार्च को रिलीज हो रही है. इस साल अमिताभ केवल इसी फिल्म में नजर आने वाले हैं, वह आमिर खान के साथ ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में भी काम कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमिताभ बच्चन, सरकार 3, सरकार 3 ट्रेलर, राम गोपाल वर्मा, Amitabh Bachchan, Sarkar 3, Sarkar 3 Trailer, Ram Gopal Verma