
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रामगोपाल वर्मा की फिल्म सरकार राज का पहला पोस्ट हुआ रिलीज
पोस्टर में दिखे अमिताभ बच्चन, यामी गौतम, जैकी श्रॉफ और मनोज वाजपेयी
यह फिल्म 'सरकार' और 'सरकार राज' का सीक्वेल है
'सरकार 3' एक भारतीय राजनीतिक अपराध थ्रिलर फिल्म होगी, इसे राम गोपाल वर्मा द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है. अमिताभ बच्चन फिल्म के मुख्य किरदार सुभाष नागरे की भूमिका निभायेंगे. इसलिए फिल्म में अमिताभ बच्चन के लुक में कोई खासा परिवर्तन नहीं किया गया है. फिल्म में जैकी श्रॉफ खलनायक माइकल वाल्लया की भूमिका में नजर आयेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में मनोज का किरदार गोविंद देशपांडे का है, जो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से प्रेरित है. यह फिल्म 7 अप्रैल 2017 को रिलीज होगी.
Amitabh Bachchan Is Back Angrier Than Ever SARKAR 3 First Look pic.twitter.com/akckeZ5oCz
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) February 27, 2017
रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'सरकार 3' की रिलीज डेट पहले 17 मार्च रखी गई थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 7 अप्रैल कर दिया गया है. यह फिल्म रामगोपाल वर्मा की पहली दो फिल्म की तीसरी कड़ी है. रामगोपाल वर्मा ने फिल्म की रिलीज डेट बदले जाने की जानकारी ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि अब यह फिल्म उनके जन्मदिन के दिन रिलीज होगी. बता दें कि इससे पहले दोनों फिल्मों में पिता और पुत्र की जोड़ी देखने को मिली थी. फिल्म का पहला पार्ट साल 2005 में आया थो जो काफी लोकप्रिया हुआ था. उस फिल्म में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और अभिषेक बच्चन मुख्य किरदार में थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Sarkar 3, Sarkar Amitabh Bachchan, सरकार 3, सरकार3 पहला पोस्टर, Amitabh Bachchan, अमिताभ बच्चन, रामगोपाल वर्मा, Ram Gopal Varma