जेल से बाहर आने के बाद संजय दत्त की पहली फिल्म होगी 'भूमि'.
मुंबई:
बॉलीवुड में अपनी नई पारी की शुरुआत के लिए संजय दत्त ने एक खास तारीख चुनी है. वह जेल से बाहर आने के बाद पहली बार 29 जनवरी को कैमरे का सामना करेंगे.
दरअसल, 29 तारीख को संजय दत्त अपने लिए लकी मानते हैं क्योंकि उनका जन्मदिन भी 29 तारीख (29 जुलाई) को आता है. वह ओमंग कुमार की फिल्म 'भूमि' से बॉलीवुड में अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे. यह फिल्म पिता और बेटी के रिश्तों पर आधारित होगी जिसमें सायेशा सहगल एक अहम् किरदार निभाने जा रही हैं. सायेशा ने पिछले साल रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा है.
मीडिया को दिए बयान में फिल्म के निर्देशक ओमंग कुमार ने कहा, "हम 29 जनवरी से फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. शूटिंग आगरा में होगी जिसमें 2 महीने का समय लगेगा. शूटिंग को तय समय पर खत्म करना हमारे लिए एक बड़ी चुनौती होगी. संजय दत्त के साथ काम करने को लेकर मैं उत्साहित हूं."
बताते चलें कि जेल से निकलने के बाद संजय दत्त 'मार्को भाऊ' नाम की फिल्म करने वाले थे जिसका निर्माण विधु विनोद चोपड़ा कर रहे हैं मगर किन्ही कारणों से फिल्म में देर हो रही है.
दरअसल, 29 तारीख को संजय दत्त अपने लिए लकी मानते हैं क्योंकि उनका जन्मदिन भी 29 तारीख (29 जुलाई) को आता है. वह ओमंग कुमार की फिल्म 'भूमि' से बॉलीवुड में अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे. यह फिल्म पिता और बेटी के रिश्तों पर आधारित होगी जिसमें सायेशा सहगल एक अहम् किरदार निभाने जा रही हैं. सायेशा ने पिछले साल रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा है.
मीडिया को दिए बयान में फिल्म के निर्देशक ओमंग कुमार ने कहा, "हम 29 जनवरी से फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. शूटिंग आगरा में होगी जिसमें 2 महीने का समय लगेगा. शूटिंग को तय समय पर खत्म करना हमारे लिए एक बड़ी चुनौती होगी. संजय दत्त के साथ काम करने को लेकर मैं उत्साहित हूं."
बताते चलें कि जेल से निकलने के बाद संजय दत्त 'मार्को भाऊ' नाम की फिल्म करने वाले थे जिसका निर्माण विधु विनोद चोपड़ा कर रहे हैं मगर किन्ही कारणों से फिल्म में देर हो रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं