मुंबई:
चर्चे हैं कि सलमान खान ने अपनी तीन फिल्मों के लिए किंगफिशर कैलेंडर मॉडल एंजेला जॉनसन को साइन कर लिया है।
एंजेला को न सिर्फ सलमान के भाई सोहेल की फिल्म 'शेरखान' में रोल मिला है बल्कि वह 'पार्टनर' के सीक्वल में और 'अमर अकबर एंथोनी' के रीमेक में भी नजर आएंगी। यह वही एंजेला हैं जिनके रोमांस के चर्चे रणबीर कपूर के साथ भी उड़े थे। इसके अलावा सोनाक्षी सिन्हा साथ वह 'दबंग-2' में और 'एक था टाइगर' में कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे।
एंजेला को न सिर्फ सलमान के भाई सोहेल की फिल्म 'शेरखान' में रोल मिला है बल्कि वह 'पार्टनर' के सीक्वल में और 'अमर अकबर एंथोनी' के रीमेक में भी नजर आएंगी। यह वही एंजेला हैं जिनके रोमांस के चर्चे रणबीर कपूर के साथ भी उड़े थे। इसके अलावा सोनाक्षी सिन्हा साथ वह 'दबंग-2' में और 'एक था टाइगर' में कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Salman's New Partner Angela Jonsson, Salman Khan With Angela Jonsson, सलमान की नई पार्टनर एंजेला जॉनसन, सलमान खान के साथ एंजेला जॉनसन