
23 जून को रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट'
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
210-215 करोड़ ही रहेगा 'ट्यूबलाइट' का लाइफटाइम कलेक्शन
भारत में शुरुआती 10 दिनों में 152 कमा पाई सलमान खान की फिल्म
विदेशी मार्किट में 48 करोड़ रहा 'ट्यूबलाइट' का कलेक्शन
#Tubelight Fri 21.15 cr, Sat 21.17 cr, Sun 22.45 cr, Mon 19.09 cr [Eid], Tue 12 cr, Wed 6.50 cr, Thu 4.50 cr. Total: ₹ 106.86 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 30, 2017
ईद के मौक पर रिलीज हुई इस फिल्म ने उम्मीद से काफी कम कलेक्शन किया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने मुताबिक, फिल्म ने शुक्रवार को 21.15 करोड़, शनिवार को 21.17 करोड़, रविवार को 22.45 करोड़ कमाये. ईद के मौके पर यानि सोमवार को फिल्म के खाते में 19.09 करोड़ आए. मंगलवार को फिल्म ने 12 करोड़, बुधवार को 6.50 करोड़ और गुरुवार को 4.50 करोड़ कमाए थे. शुरुआती 7 दिनों में भारतीय मार्केट में फिल्म का कलेक्शन 106.86 रहा था. दूसरे वीकेंड पर 45 करोड़ कमाकर, फिल्म का इंडियन बॉक्सऑफिस पर कलेक्शन 152 करोड़ पहुंच गया है.
फिल्म 'ट्यूबलाइट' को समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली है. यहां तक की सलमान खान के फैन्स की प्रतिक्रिया भी इस फिल्म को लेकर मिली जुली रही. कुछ दर्शकों ने इस फिल्म को धीमी माना तो किसी ने जज्बाती कहानी कहकर नकार दिया. सलमान खान भी इस फिल्म को अपनी पिछली फिल्मों से अलग मानते हैं. हालांकि, सलमान अपनी फिल्म को मिले इस मिले-जुले रिस्पॉन्स से निराश नहीं हैं. उन्होंने अपने ब्रांड बीइंग ह्यूमन और पीवीआर के एक इवेंट पर कहा, 'मुझे समीक्षकों से और कम नंबर मिलने की उम्मीद थी, फिर भी कुछ समीक्षकों एक या डेढ़ नंबर दे दिए. 'ट्यूबलाइट' वैसी फिल्म नहीं है, जहां दोस्तों के साथ जाकर शोर करें या मजे करें. यह एक इमोशनल करने वाली कहानी है.'
कबीर खान के निर्देशन में बनी 'ट्यूबलाइट' में सलमान खान के अलावा सोहेल खान, चीनी एक्ट्रेस झूझू, चाइल्ड आर्टिस्ट मार्टिन रे ने अहम किरदार निभाया है.
(बॉलीवुड की अन्य बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं