विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2015

सलमान लिख रहे हैं 'किक' के सीक्वेल की कहानी

सलमान लिख रहे हैं 'किक' के सीक्वेल की कहानी
मुंबई:

सुपरस्टार सलमान खान फिल्म 'किक' के सीक्वेल की कहानी लिख रहे हैं। फिल्म के निर्माता निर्देशक साजिद नाडियाडवाला फिल्म 'किक' का सीक्वेल बनाना चाह रहे थे, मगर कहानी की तलाश थी।

नाडियावाला बार-बार कह रहे थे कि मैं अगली फिल्म का निर्देशन कब करूंगा, मालूम नहीं। मगर साजिद के इस इंतजार को उनके हीरो सलमान खान ने कम कर दिया है। उन्होंने फिल्म की कहानी लिखनी शुरू कर दी है।

फिल्म 'किक' से न सिर्फ निर्माता साजिद नाडियाडवाला निर्देशक बने, बल्कि यह फिल्म 2014 की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक साबित हुई थी। ऐसे में ज़ाहिर है कि इसके सीक्वेल के लिए खास कहानी की जरूरत थी। सलमान खान के दिमाग़ में जैसे ही सीक्वेल की कहानी का ख्याल आया, उन्होंने फौरन साजिद को सुनाया और सलाह-मशवरे के बाद सलमान ने उस विषय पर कहानी लिखनी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि 'किक-2' की कहानी इंसानी जज़्बातों से भरी होगी।

सलमान खान इससे पहले फिल्म 'वीर' लिख चुके हैं, जो एक पीरियड फिल्म थी। हालांकि वह फिल्म बहुत ज्यादा कामयाब नहीं हुई फिर भी सलमान ने 'किक' का सीक्वल लिख रहे हैं, क्योंकि इनके अंदर के लेखक का खून कभी-कभी जाग जाता है और जागना भी चाहिए, क्योंकि वह उसी सलीम खान के बेटे हैं, जिन्होंने जावेद अख्तर के साथ मिलकर बॉलीवुड को एक बढ़कर एक कामयाब और बेहतरीन फिल्में दी हैं, जिसमें 'शोले', 'दीवार', 'ज़ंजीर' और 'सीता गीता' जैसी कई फिल्में शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, किक, किक की कहानी, Salman Khan, Kick, Kick Story
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com