विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2015

देखिए तस्वीरें : बिग बॉस के घर में कौन होगा और कौन नहीं

देखिए तस्वीरें : बिग बॉस के घर में कौन होगा और कौन नहीं
खबरें हैं कि राधे मां भी बिग बॉस के 9वें सीज़न का हिस्सा हो सकती हैं
मुंबई:

पिछले साल श्वेता बसु प्रसाद को हैदराबाद के एक होटल से सेक्स रैकेट के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था लेकिन बाद में उन्हें इस मामले में क्लिन चिट भी मिल गई थी। बाल कलाकार के रूप में काम कर चुकीं श्वेता, बिग बॉस के इस सीज़न की अहम प्रतियोगी समझी जा रहीं थीं लेकिन उन्होंने फेसबुक पर इस खबर को खारिज करते हुए लिखा है 'नहीं, मैं बिग बॉस में हिस्सा नहीं ले रही हूं। गलत खबरों की तरफ ध्यान न दें।'

तस्वीर सौजन्य : gauravgera@facebook

तस्वीर सौजन्य : mandanakarimi@twitter

ईरानी अभिनेत्री मंदना करीमी के लिए समाचार वेबसाइट एबीपी न्यूज़ ने कहा था कि वह बिग बॉस सीज़न 9 की पहली प्रतियोगी हैं जिनका आना तय है लेकिन दो दिन पहले मंदना ने ट्वीट किया 'मैं बिग बॉस के घर नहीं जा रही हूं। कलर्स टीवी से किसी ने मुझे संपर्क भी नहीं किया है। धन्यवाद।'
 

इनके अलावा टीवी अभिनेत्री माही विज के लिए भी कहा जा रहा है कि वह इस बार हाउस में आ सकती हैं।

इसके अलावा लोकप्रिय टीवी सीरियल 'उतरन' की कलाकार रश्नि देसाई के भाग लेने की बातें भी कही जा रही हैं। इसके अलावा हाल ही में विवादों में घिरी राधे मां का नाम भी लिस्ट में काफी आगे है। अब इन हस्तियों में से कौन बिग बॉस के घर में अपनी एंट्री को छुपा रहा है और कौन वाकई में नहीं जा रहा है, इसके लिए हमें 9वें सीज़न का इंतज़ार करना होगा।

जहां तक शो के होस्ट की बात है तो खबरों के मुताबिक आगे का तो पता नहीं लेकिन इस बार तो सलमान खान ही नज़र आएंगे लेकिन हमारी मानें तो अपनी खुशी को चैनल के आधिकारिक पुष्टि आने तक काबू में रखेंगे तो अच्छा होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिग बॉस सीज़न 9, माही विज, श्वेता बासु, उदय चोपड़ा, राधे मां, रश्मि देसाई, Big Boss Season 9, Salman Khan, Uday Chopra, Shweta Basu, Mahii Vij, Radhe Maa, सलमान खान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com