
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सलमान खान के पिता सलीम खान ने देखा 'ट्यूबलाइट' का रॉ फॉर्मेट
'ट्यूबलाइट' का पहला ट्रेलर कल यानी गुुरुवार को हो रहा है रिलीज
23 जून को रिलीज होगी फिल्म 'ट्यूबलाइट'
मीडिया में आई खबरों के अनुसार जब सलामन खान के पिता सलीम खान से पूछा गया कि क्या फिल्म 'ट्यूबलाइट' में सलमान की एक्टिंग उन्हें कोई अवॉर्ड दिला सकती है, तो उन्होंने साफ कर दिया कि उनके घर में कोई भी अवॉर्ड के लिए ललायित नहीं है. बता दें कि फिल्म के टीजर और पोस्टर में सामने आए सलमान खान के लुक को लेखकर कई लोग फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के सलमान के किरदार से इसकी तुलना कर रहे हैं. ऐसे में सलीम खान ने कहा कि सलमान ने बजरंगी भाईजान और सुल्तान में बहुत अच्छा काम किया है और फिल्म ट्यूबलाइट में भी उन्होंने काफी अच्छा काम किया है, मगर आप इन तीनों फिल्मों की तुलना नहीं कर सकते.

दरअसल सलीम खान ने इस फिल्म को रॉ फॉर्मेट में देखा है. यानी उनके द्वारा देखी गई फिल्म में न तो बैग्राउण्ड म्यूजिक था और न उसकी मिक्सिंग हुई थी. उन्होंने कहा कि मैंने रॉ फॉर्मेट में फिल्म देखी है लेकिन जो भी मैंने देखा वह काफी अच्छा था. मैंने अलग-अलग विषय की फिल्में देखी हैं, मैं एक अंदाजा कर सकता हूं फिल्म का फिनिश्ड प्रोडक्ट क्या होगा और मैं कह सकता हूं की यह फिल्म बहुत अच्छी है.
बता दें कि फिल्म का पहला टीजर, पोस्टर और इसका एक गाना 'रेडियो' भी रिजीज किया जा चुका है लेकिन दर्शकों को अभी भी इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है. 'ट्यूबलाइट' का ट्रेलर कल यानी 25 मई को रिलीज हो रहा है. इस 2 मिनट 7 सैकंड के ट्रैलर लॉन्च के मौके पर सलामन खान भी मुंबई में नजर आने वाले है. इस फिल्म का पहला गाना सलमान खान, उनके भाई सोहेल खान और फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने दुबई में रिलीज किया था.
#TubelightTrailer out on the 25th of May - can't wait to show you guys! @BeingSalmanKhan @amarbutala @tubelightkieid @skfilmsofficial pic.twitter.com/SnnHVwaKkU
— Kabir Khan (@kabirkhankk) May 23, 2017
कबीर खान सलमान के साथ इससे पहले 'बजरंगी भाईजान' और 'एक था टाइगर' बना चुके हैं और यह तीसरा बार है जब यह एक्टर-डायरेक्टर जोड़ी का साथ दिखाई देगा. ट्यूबलाइट एक वॉर ड्रामा है, जो 1962 की भारत चीन युद्ध के समय पर आधारित है. फिल्म में सलमान के साथ चाइनीज एक्ट्रेस झूझू नजर आएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं