विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2014

प्रशंसक को शानदार बाइक देना चाहते हैं सलमान खान

प्रशंसक को शानदार बाइक देना चाहते हैं सलमान खान
मुंबई:

अभिनेता सलमान खान ने उनकी फिल्म देखने के लिए 18 किलोमीटर पैदल या साइकिल से यात्रा करने वाले एक प्रशंसक को शानदार बाइक उपहार में देने का फैसला किया है।

सलमान ने सुजुकी के जिक्सर बाइक के लांच के दौरान सोमवार को संवाददाताओं को अपने प्रशंसक के बारे बताया।

सलमान (48) ने कहा,  मेरा एक प्रशंसक है और जिससे मैं लंबे समय से जुड़ने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे लगता है कि 'बॉडीगार्ड' के समय मैंने उसके बारे में जाना था। वह मेरी फिल्में देखने के लिए अपने गांव से 16 से 18 किलोमीटर की यात्रा करता है।

उन्होंने कहा,  उसके पास पर्याप्त पैसा नहीं है। इसलिए वह फल जैसी जो चीजें पैदा करता है, वह फिल्म की टिकट के लिए लोगों को बेच देता है। वह इन रास्तों को साइकिल से या पैदल तय करता है। मैं उसके पास पहुंच सकता हूं और जब कभी ऐसा होगा मैं इनमें से एक बाइक उसे दे दूंगा। वह बाइक के साथ जो करे उसकी मर्जी होगी, लेकिन मैं उसे एक सुजुकी बाइक दूंगा।

सलमान की हालिया फिल्म 'जय हो' शुक्रवार को प्रदर्शित होगी। सोहेल खान निर्देशित इस फिल्म में डेजी शाह, तबु और डैनी डेंजोग्पा भी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, जय हो, बाइक गिफ्ट करेंगे सलमान, Salman Khan, Jai Ho, Bike Gift