विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2015

सलमान ने ट्विटर पर पूरे किए 5 साल, सोनाक्षी और अरबाज को कहा शुक्रिया

मुंबई : बॉलीवुड के 'दबंग' सुपरस्टार सलमान खान को ट्विटर का इस्तेमाल करते हुए पांच साल हो गए हैं। ट्विटर पर सलमान (49) के 1.1 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

इस मामले में वह अपने प्रतिद्वंद्वी अभिनेता शाहरुख एवं आमिर खान से थोड़ा पीछे हैं। ट्विटर पर इन दोनों के 1.2 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। सलमान ट्विटर पर अपने चाहने वालों को हमेशा से अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी छोटी-मोटी बातों से अवगत कराते आए हैं।

सलमान ने सोमवार को एक ट्वीट में लिखा, 'ट्विटर पर पांच साल। इसके लिए अरबाज को शुक्रिया।' फेसबुक पर भी सलमान के दो करोड़ से अधिक प्रशंसक हैं। सलमान ने 'बीवी हो तो ऐसी' (1988) फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा। 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन', 'बीवी नंबर 1', 'हम दिल दे चुके सनम' और 'वांटेड' उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से हैं।

वह आगे कबीर खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में नजर आएंगे। इसमें उनकी जोड़ी करीना कपूर खान के साथ है, जिनके साथ वह इससे पहले 'मैं और मिसेज खन्ना' एवं 'बॉडीगार्ड' फिल्म में काम कर चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, ट्विटर, सोनाक्षी सिन्‍हा, अरबाज खान, Salman Khan, Sonakshi Sinha, Arbaaz Khan, 5-Year On Twitter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com