विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2014

सलमान-शाहरुख का याराना, फिर मिले गले

सलमान-शाहरुख का याराना, फिर मिले गले
ट्विटर पर 'शाहरुख के फैन' (@srk_FC) द्वारा पोस्ट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दो चर्चित सितारों - शाहरुख खान और सलमान खान - ने पिछले साल एक इफ्तार पार्टी के दौरान एक-दूसरे से गले मिलने के बाद अब गुरुवार को एक बार फिर वही किया... मुंबई में स्टार गिल्ड अवार्ड्स समारोह के दौरान 'एंटरटेनर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार ग्रहण करने के लिए जैसे ही शाहरुख खान मंच पर आए, कार्यक्रम के मेजबान की भूमिका निभा रहे सलमान खान ने उन्हें गले लगा लिया, और दर्शक मंत्रमुग्ध होकर देखते रह गए...

उल्लेखनीय है कि लगभग पांच साल तक सार्वजनिक रूप से दोनों सितारों के बीच कतई बोलचाल नहीं रही, क्योंकि वर्ष 2008 में अभिनेत्री कैटरीना कैफ के जन्मदिन की पार्टी में दोनों के बीच बहस हो गई थी... इसके बाद पिछले साल मुंबई के राजनेता बाबा सिद्दीकी द्वारा दी गई इफ्तार दावत में दोनों के गले मिलने के बावजूद उनके रिश्तों में कोई गर्माहट लौटती दिखाई नहीं दी, बल्कि निर्माता-निर्देशक करण जौहर के टीवी शो 'कॉफी विद करण' के दौरान सलमान खान ने न सिर्फ साफ-साफ कहा कि वह और शाहरुख खान दोबारा दोस्त नहीं बन सकते हैं, बल्कि शो के दौरान सलमान खान ने शाहरुख खान की तुलना 'शार्क' से कर डाली...

बहरहाल, अब स्टार गिल्ड अवार्ड्स समारोह में माना जाता है कि शाहरुख खान के साथ बातचीत की शुरुआत सलमान खान ने की, और उन्होंने शाहरुख खान को उनकी फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' की भरपूर कामयाबी के लिए बधाई भी दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्टार गिल्ड अवार्ड्स, शाहरुख खान, सलमान खान, सलमान-शाहरुख गले मिले, Star Guild Awards, Shah Rukh Khan, Salman Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com