विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2015

सलमान ख़ान के साथ बिग बॉस के 9वें सीज़न की वापसी, पहला प्रोमो रिलीज़

सलमान ख़ान के साथ बिग बॉस के 9वें सीज़न की वापसी, पहला प्रोमो रिलीज़
बिग बॉस 9वें सीज़न को भी सलमान ख़ान की होस्ट करेंगे
मुंबई: बिग बॉस का इंतज़ार करने वालों के लिए खुशख़बरी है। विवादों से घिरे इस रिएलिटी शो का 9वां सीज़न बहुत जल्द आपके टीवी स्क्रीन पर दस्तक देने वाला है। इस शो को दिखाने वाले कलर्स चैनल ने इसका पहला प्रोमो रिलीज़ कर दिया है और इसके साथ ही सलमान ख़ान के शो में होने या न होने के भ्रम से भी पर्दा उठ गया है। अपने चिर-परिचित अंदाज़ में सलमान रिएलिटी शो बिग बॉस के 9वें सीज़न का एलान करते दिख रहे हैं। 
 

The moment you all have been waiting for is here! Check out the #exclusive #BB9DoubleTrouble promo! #BB9 Salman Khan

Posted by COLORS TV on Sunday, September 6, 2015

इससे पहले सलमान ने अपने ट्विटर पर इस प्रोमो की शूटिंग की तस्वीर भी पोस्ट की थी।
 
पिछले 4 सीज़न से बिग बॉस को होस्ट करने वाले सलमान ख़ान को व्यस्तता की वजह से पिछले सीज़न को बीच में ही छोड़ना पड़ा था जिसके बाद निर्देशक फरहा ख़ान ने कमान संभाली थी। इसके बाद ऐसी अटकलें लगाईं जा रही थीं कि सलमान शो में होंगे या नहीं। बताया जाता है कि सलमान की फीस में इज़ाफे के बाद दो दिन पहले उनका होस्ट बनना पक्का हो गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिग बॉस सीज़न 9, सलमान ख़ान, बिग बॉस के विजेता, Bigg Boss Season 9, Salman Khan, Bigg Boss Winners
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com