
फिल्म 'ट्यूबलाइट' के एक सीन में एक्ट्रेस झू-झू के साथ सलमान खान.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सलमान बोले, मुझे इस फिल्म को और भी बुरी रेटिंग मिलने की उम्मीद थी
सलमान ने कहा, ईद पर रिलीज हुई है इसलिए लोग थिएटरों में नाचना चाहते थे
शुक्रवार को रिलीज हुई 'ट्यूबलाइट' को मिलाजुला मिला है रिएक्शन
न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान का कहना है, 'क्रिटिक्स काफी अच्छे हैं. मैं तो अपनी फिल्म के लिए माइनस 3 या माइनस 4 रेटिंग की उम्मीद कर रहा था लेकिन उन्होंने 1 या 1.5 रेटिंग दी है, तो मैं बहुत खुश हूं.' सलमान ने कहा, ' रिपोर्ट्स में कहा गया है कि लोग 'भाई' को रोता हुआ नहीं देख सकते. तो मैंने पूछा कि क्या लोग (दर्शक) हंस रहे थे और जवाब था, नहीं, लोग रो रहे थे. तो मैंने कहा, अब इसके बारे में चिंता मत करो.'

अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए सलमान खान ने कहा कि 'ट्यूबलाइट' एक इमोशनल ड्रामा है जो पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है. आईएएनएस के अनुसार सलमान ने कहा, ' क्योंकि यह फिल्म ईद पर रिलीज हुई है, इसलिए लोगों ने पहले से ही सोच बना ली थी कि वह सिनेमाघरों में सिक्के उछालेंगे, नाचेंगे और गायेंगे. लोग ऐसी फिल्म देखने गए थे, लेकिन सिनेमाघरों में उन्हें कुछ और ही मिला. यह फिल्म वैसी नहीं है जिसमें आपको अपने दोस्तों के साथ सिनेमाघरों में जाकर तालियां बजाने और नाचने का मौका मिलेगा. यह एक भावनात्मक फिल्म है. एक पत्थर दिल इंसान के भी इस फिल्म में आंसू आ सकते हैं. तो यह एक ऐसी भावनात्मक फिल्म है जिसमें आप अपने माता-पिता और दादा-दादी के साथ जाएंगे.'

सलमान खान ने कहा, ' मेरे पास कई संदेश आए हैं जिनमें लोगों ने कहा कि वह भाइयों को नाचता हुआ देखकर इमोशनल हो गए. यानी हम लोगों को एक साधारण, सुंदर और भावनात्मक फिल्म के लिए तैयार कर रहे हैं... और जहां तक रिव्यू की बात है तो हर फिल्म को मिलेजुले रिव्यू मिलते ही हैं.'
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं