विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2015

सलमान खान ने कहा, कैटरीना के साथ फिल्म करके खुशी होगी

सलमान खान ने कहा, कैटरीना के साथ फिल्म करके खुशी होगी
मुंबई: अभिनेता सलमान खान ने अपनी अगली फिल्म में अभिनेत्री कैटरीना के साथ काम करने की इच्छा व्यक्त की है। अफवाहों का बाजार गर्म है कि ‘एक था टाइगर’ फिल्म के सह-अभिनेता सलमान खान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री की अगली फिल्म में एक बार फिर साथ नजर आ सकते हैं।

सलमान ने बताया, मैं अतुल अग्निहोत्री की अगली फिल्म में काम कर रहा हूं लेकिन मैं इस पर बात नहीं करूंगा। सलमान और अतुल ने 2011 में हिट फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में साथ काम किया था। फिल्म में कैटरीना एक गीत में नजर आई थीं।

जब उनसे यह पूछा गया कि क्या कैटरीना मुख्य भूमिका में होंगी तो सलमान ने कहा, फिल्म में कैटरीना होंगी तो मुझे खुशी होगी, लेकिन मुझे नहीं मालूम। खबरों के मुताबिक, यह फिल्म प्रेम और एक्शन पर आधारित फिल्म होगी और इसका निर्देशन कबीर खान करेंगे।

अगर कैटरीना को सलमान के साथ अभिनय के लिए फिल्म में चुना जाता है तो यह उनकी एक साथ पांचवीं फिल्म होगी। इससे पहले उन्होंने ‘पार्टनर’, ‘युवराज’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’ और ‘एक था टाइगर’ फिल्म में साथ काम किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, कैटरीना कैफ, अतुल अग्निहोत्री, Salman Khan, Katrina Kaif, Atul Agnihotri
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com