विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2015

आखिर क्‍यों, सलमान ने 'प्रेम रतन धन पायो' के 30 मिनट 'एडिट' करवा दिए...

आखिर क्‍यों, सलमान ने 'प्रेम रतन धन पायो' के 30 मिनट 'एडिट' करवा दिए...
प्रेम रतन धन पायो का फाइल चित्र...
मुंबई: फ़िल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की लंबाई कम कर दी गई है और फ़िल्म को 2 घंटे और 50 मिनट का कर दिया है। इस फ़िल्म की लंबाई कम करने के लिए सलमान ख़ान ने करीब 30 मिनट की काट-छांट की और फ़िल्म को 2 घंटे 50 मिनट का बनाया गया है।

बताया जा रहा है की 'प्रेम रतन धन पायो' की कुल लंबाई 3 घंटे 20 मिनट की थी, जिससे सलमान ख़ान खुश नहीं थे और एडिट करके इसे छोटी करना चाहते थे, जिसके लिए निर्देशक सूरज बड़जात्या तैयार नहीं थे। यानि सूरज और सलमान फ़िल्म की लंबाई को लेकर एकमत नहीं रखते थे।

ऐसे में फ़िल्म सलमान ख़ान के पिता सलीम ख़ान को दिखाई गई। सलीम ख़ान ने फ़िल्म देखने के बाद सूरज को अपना सुझाव दिया और कहा कि आज के ज़माने के हिसाब से 3 घंटे 20 मिनट की लंबाई ज़्यादा है। उसके बाद सलमान ने अपने सुझाव दिए और फ़िल्म से 30 मिनट निकाल दिए गए।

इस तरह प्रेम रतन धन पायो की लंबाई अब 2 घंटे 50 मिनट है जो अब भी सलमान की पिछली फ़िल्म 'बजरंगी भाईजान' से 7 मिनट ज़्यादा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, सूरज बड़जात्या, सलीम खान, प्रेम रतन धन पायो की लंबाई, प्रेम रतन धन पायो, Prem Ratan Dhan Payo, Salman Khan, Suraj Badjatya, Length Of Prem Ratan Dhan Payo
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com