विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2014

राजपक्षे के चुनाव प्रचार के लिए श्रीलंका पहुंचे सलमान खान

राजपक्षे के चुनाव प्रचार के लिए श्रीलंका पहुंचे सलमान खान
मुंबई:

इन दिनों बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान श्रीलंका में हैं, और चुनाव प्रचार कर रहे हैं श्रीलंकाई राष्ट्रपति प्रत्याशी महिंदा राजपक्षे के समर्थन में।

सलमान खान फिल्म 'किक' की हीरोइन जैकलीन फर्नांडिस के साथ श्रीलंका गए हैं, जो दरअसल श्रीलंका की ही रहने वाली हैं। पिछले दिनों सलमान की बहन अर्पिता की शादी में महिंदा राजपक्षे के बेटे नमल मेहमान बनकर आए थे, जो जैकलीन फर्नांडिस के दोस्त हैं और तभी नमल ने सलमान खान को बुलाया था अपने पिता के चुनाव प्रचार के लिए। लिहाज़ा सलमान और जैकलीन चुनाव प्रचार के लिए पहुंच गए।

लेकिन भारत के तमिलनाडु में सलमान खान के खिलाफ आवाज़ें उठने लगी हैं। एमडीएमके (MDMK) के प्रमुख वाइको ने कहा कि सलमान खान का यह कदम दर्शाता है कि सलमान को अपने देश से प्यार नहीं है, लेकिन सलमान फिलहाल चुनावी अभियान में लगे हुए हैं, जिसके लिए मतदान 8 जनवरी को होने वाला है। महिंदा राजपक्षे को पूरी उम्मीद है कि सलमान खान द्वारा प्रचार किया उनके हित में होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, महिंदा राजपक्षे, जैकलीन फर्नांडिस, महिंदा राजपक्षे का चुनाव प्रचार, सलमान खान श्रीलंका में, Salman Khan, Mahinda Rajapaksa, Jacqueline Fernandez, Salman Khan In Sri Lanka, Mahinda Rajapaksa Election Campaign
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com