
सलमान खान (फाइल फोटो)
मुंबई:
सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म 'सुल्तान' के लिए अंतरराष्ट्रीय ऐक्शन निर्देशक लार्नेल स्टोवल से कुश्ती व मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी है। फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने इस ट्रेनिंग से संबंधित एक फोटो ट्विटर पर साझा की है।
जफर ने ट्विटर पर लिखा, 'सुल्तान' सलमान खान ने अगले दो माह के लिए लार्नेल स्टोवल और टीम के साथ कुश्ती और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग शुरू कर दी है।'
आदित्य चोपड़ा अपने घरेलू फिल्म निर्माण बैनर यश राज फिल्म्स तले 'सुल्तान' बना रहे हैं। फिल्म एक पहलवान के जीवन पर आधारित बताई गई है, जिसमें सलमान कुश्तीबाज की भूमिका में हैं। उनकी जोड़ीदार का चयन किया जाना अभी बाकी है। फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होनी है।
जफर ने ट्विटर पर लिखा, 'सुल्तान' सलमान खान ने अगले दो माह के लिए लार्नेल स्टोवल और टीम के साथ कुश्ती और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग शुरू कर दी है।'
Sultan @BeingSalmanKhan starts wrestling and mixed martial arts with @larnellstovall & team for next 2 months. pic.twitter.com/0QHrkuGsUi
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) September 28, 2015
एक बयान में कहा गया है कि 'दबंग' सलमान ने 'सुल्तान' के लिए दिन में चार घंटे की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी है। लार्नेल सुपरस्टार को ट्रेनिंग देने के लिए ही लॉस एंजेलिस से मुंबई आए हैं।आदित्य चोपड़ा अपने घरेलू फिल्म निर्माण बैनर यश राज फिल्म्स तले 'सुल्तान' बना रहे हैं। फिल्म एक पहलवान के जीवन पर आधारित बताई गई है, जिसमें सलमान कुश्तीबाज की भूमिका में हैं। उनकी जोड़ीदार का चयन किया जाना अभी बाकी है। फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होनी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सुपरस्टार, सलमान खान, सुल्तान, लार्नेल स्टोवल, अली अब्बास जफर, ट्विटर, Salman Khan, Sultan, Twitter, Ali Zafer