
नई दिल्ली:
अभिनेता सलमान खान किंगफिशर कैलेंडर गर्ल एंजेला जॉनसन से नाराज हैं। इससे पहले कि सलमान किंगफिशर कैलेंडर गर्ल एंजेला जॉनसन को अगले साल अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म से लॉन्च करते एंजेला साउथ के स्टार महेश बाबू के साथ एक कोला विज्ञापन में एक्शन के जलवे दिखाती नजर आ गईं।
सूत्रों के मुताबिक एंजेला के ये तेवर देखकर सलमान खान का पारा चढ़ा हुआ है क्योंकि सलमान नहीं चाहते थे कि उनकी फिल्म में लॉन्च से पहले एंजेला सुर्खियों में आए। यह वही एंजेला है जिनके रोमांस के चर्चे रणबीर कपूर से उड़े थे।
सूत्रों के मुताबिक एंजेला के ये तेवर देखकर सलमान खान का पारा चढ़ा हुआ है क्योंकि सलमान नहीं चाहते थे कि उनकी फिल्म में लॉन्च से पहले एंजेला सुर्खियों में आए। यह वही एंजेला है जिनके रोमांस के चर्चे रणबीर कपूर से उड़े थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं