विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2013

सैफ को मेरा हर परिधान पसंद : करीना

मुंबई: लैक्मे फैशन वीक के दौरान नम्रता जोशीपुरा द्वारा बनाए गए परिधान में शानदार नजर आने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने कहा है कि उनके पति सैफ अली खान को उनके सभी परिधान पसंद हैं, चाहे वह किसी भी रंग की हो।

जब उनसे पूछा गया कि सैफ को वह किस रंग के परिधान में अच्छी लगती हैं तो उन्होंने कहा कि मैं किसी भी रंग का परिधान पहनूं, सैफ को पसंद है।

मीडिया को करीना ने बताया, "मेरे सभी रंग के परिधान सैफ को पसंद है। उनकी कोई खास पसंद नहीं है।"

लैक्मे फैशन वीक के दौरान हालांकि सैफ उनके शो के दौरान उनका हौंसला आफजाई करने के लिए साथ नहीं थे जिस पर करीना ने मजाकिया लहजे में कहा, हम सैफ की कमी को महसूस नहीं कर रहे हैं। उन्हें काम करने दें। वैसे भी, घर में वह हर दिन मुझे रैम्प पर चलते देखते हैं।

उनके पसंदीदा निजी स्टाइल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे पाजामा और टी-शर्ट पसंद है।

"मुझे पाजामा और टी-शर्ट काफी पसंद है। काश मैं रैम्प पर पाजामा और टी-शर्ट पहन कर चल सकूं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करीना कपूर, सैफ अली खान, परिधान, Kareena Kapoor, Saif Ali Khan, Dresses