
प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे सचिन तेंदुलकर.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की सचिन तेंदुलकर ने मुलाकात
26 मई को रिलीज हो रही है फिल्म 'सचिन ए बिलियन ड्रीम्स'
फिल्म में दिखेंगे सचिन के जीवन की अनसुनी बातें
सचिन ने इससे जुड़ा ट्वीट करते हुए कहा, 'माननीय प्रधानमंत्री जी को अपनी फिल्म 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' के बारे में बताया और उनसे शुभकामनाएं मिलीं.'
Briefed our Hon'ble PM @narendramodi about the film #SachinABillionDreams & received his blessings. pic.twitter.com/XEwcBpKELA
— sachin tendulkar (@sachin_rt) May 19, 2017
इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने भी सचिन तेंदुलकर से इस फिल्म के बारे में बात करते हुए उनके खेल पर भी चर्चा की. सचिन ने इसी के साथ एक और ट्वीट कर यह भी बताया कि कैसे खेल पर बात करते हुए पीएम मोदी ने उन्हें एक शानदार संदेश भी दिया. सचिन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आपके इस प्रेरक संदेश के लिए धन्यवाद मोदी जी. 'जो खेले, वही खिले!' मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं.'
Thank you for your inspiring message @narendramodi ji 'Jo khele, Wahi khile!' Could not have agreed more. #SachinABillionDreams pic.twitter.com/irqm7q51sL
— sachin tendulkar (@sachin_rt) May 19, 2017
शुरुवात से ही फैन्स में इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह है. इस फिल्म में सचिन तेंदुलकर, उनका बेटा और उनकी पत्नी भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का पहला पोस्टर अप्रैल में रिलीज किया गया है. इसका ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर सुपरहिट हो गया. इस फिल्म में सचिन के वास्तविक जीवन के फुटेज का इस्तेमाल किया गया है. फिल्म में सचिन को एक क्रिकेटर के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ को भी दिखाया गया है. फिल्म में सचिन के ऐसे वीडियोज को भी दिखाया जाएगा, जिसको अब तक किसी ने नहीं देखा होगा.
बता दें कि थोड़ें समय पहले अक्षय कुमार भी अपनी फिल्म 'टायलेट - एक प्रेम कथा' के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे. अक्षय कुमार को इसी साल उनका पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है. उन्हें यह पुरस्कार 'रुस्तम' के लिए मिला है.
Met PM @narendramodi and got the opportunity to tell him about my upcoming 'Toilet-Ek Prem Katha.' His smile at just the title made my day! pic.twitter.com/qbvYrlbM2Y
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 9, 2017
'क्रिकेट के भगवान' कहलाने वाले तेंदुलकर ने महज 16 वर्ष की उम्र में 1989 में भारतीय टीम में जगह बनाई थी. उन्होंने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं और उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं