
ऋषि कपूर की फाइल फोटो
मुंबई:
मुंबई के पाली हिल पड़ोसियों ने अभिनेता ऋषि कपूर के एक प्रपोज़ल को ठुकरा दिया है। ऋषि की इच्छा थी कि वो अपने बंगले का हिस्सा और बढ़ाकर उसमें एक दफ्तर की जगह बनाएं। ऋषि की कृष्णाराज बंगले को फिर से बनाने की इच्छा पिछले चार साल से अटकी पड़ी है।
आरटीआई आवेदन के तहत पता चला है कि पाली हिल रेजिडेंट एसोसिएशन ने ऋषि की इच्छा पर आपत्ति जताई थी। ऋषि के प्लान के मुताबिक वो अपने बंगले का हिस्सा बढ़ाकर यहां पर ऑफिस और प्रिव्यू थिएटर बनाना चाहते हैं। मगर उनके पड़ोसियों को इस बात से आपत्ति है।
खबरों के मुताबिक ऋषि अपने बंगले को 15 मंज़िला इमारत में बदलना चाहते हैं। इनमें एक स्विमिंग पूल, ऑफ़िस और प्रिव्यू थिएटर बनाने का प्लान था। एसोसिएशन ने ऋषि से इस मामले पर बात करनी चाही पर ऋषि ने कभी बात नहीं की।
सूत्रों की मानें तो एसोसिएशन को बंगले के पुनर्निमाण से आपत्ति नहीं बल्कि उसमें ऑफिस और प्रिव्यू थिएटर बनाए जाने से आपत्ति है क्योंकि पाली हिल एक रेसिडेंशियल इलाका है।
आरटीआई आवेदन के तहत पता चला है कि पाली हिल रेजिडेंट एसोसिएशन ने ऋषि की इच्छा पर आपत्ति जताई थी। ऋषि के प्लान के मुताबिक वो अपने बंगले का हिस्सा बढ़ाकर यहां पर ऑफिस और प्रिव्यू थिएटर बनाना चाहते हैं। मगर उनके पड़ोसियों को इस बात से आपत्ति है।
खबरों के मुताबिक ऋषि अपने बंगले को 15 मंज़िला इमारत में बदलना चाहते हैं। इनमें एक स्विमिंग पूल, ऑफ़िस और प्रिव्यू थिएटर बनाने का प्लान था। एसोसिएशन ने ऋषि से इस मामले पर बात करनी चाही पर ऋषि ने कभी बात नहीं की।
सूत्रों की मानें तो एसोसिएशन को बंगले के पुनर्निमाण से आपत्ति नहीं बल्कि उसमें ऑफिस और प्रिव्यू थिएटर बनाए जाने से आपत्ति है क्योंकि पाली हिल एक रेसिडेंशियल इलाका है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऋषि कपूर, बॉलीवुड एक्टर, आरटीआई, पाली हिल रेजिडेंट एसोसिएशन, Rishi Kapoor, Bollywood Actor, RTI, Pali Hill Resident Association