विज्ञापन
This Article is From May 18, 2016

अलग-अलग फिल्मों की सेट पर घायल हुए रोनित और अर्जुन, फिर भी शूट किया पूरा

अलग-अलग फिल्मों की सेट पर घायल हुए रोनित और अर्जुन, फिर भी शूट किया पूरा
अर्जुन रामपाल और रोनित रॉय (फाइल फोटो)
मुंबई: एक्टर रोनित रॉय और अर्जुन रामपाल अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। रोनित आगामी फिल्म 'काबिल' के मार-धाड़ वाले दृश्य की शूटिंग के दौरान घायल हो गए, जिसके कारण उनकी सर्जरी हुई। वहीं, दूसरी तरफ अर्जुन रामपाल अपनी आगामी फिल्म 'कहानी 2' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए।

रोनित अब घर लौट आए हैं और स्वस्थ हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सर्जरी ठीक से हुई और उनकी बांह से कांच के नौ टुकड़े निकाले गए हैं। सर्जरी में 24 घंटे की देरी...
बॉलीवुड के 50 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर एक फोटो भी साझा की और लिखा, 'सर्जरी अच्छे से हुई। मेरी बांह से कांच के नौ टुकड़े निकाले गए। आपकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया।' अभिनेता ने शूट को पूरा करने के लिए सर्जरी में 24 घंटे की देरी की। 'काबिल' के निर्देशक संजय गुप्ता ने काम को लेकर रोनित के समर्पण की तारीफ की। संजय ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'काम के प्रति समर्पण। रोनित की बांह एक दृश्य की शूटिंग के दौरान घायल हो गई थी और शूट को पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी सर्जरी में 24 घंटे की देरी की।" 26 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
रोनित अब आराम कर रहे हैं। उन्होंने अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'सर्जरी के बाद घर आया हूं। आराम कर रहा हूं। इसने मुझे अपनी खिड़की से गुलमोहर के फूलों को निहारने का समय दे दिया है। प्रकृति के पास सहज महसूस कर रहा हूं।' राकेश रोशन द्वारा निर्मित फिल्म 'काबिल' अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी।

वहीं, अभिनेता अर्जुन रामपाल उनके घुटने में चोट आई है। फिल्म 'कहानी-2' में अर्जुन के साथ विद्या बालन भी हैं। अर्जुन किसी का पीछा करने वाले एक दृश्य की शूटिंग कर रहे थे, जब उनके घुटने में चोट लगी। उन्होंने ट्विटर पर अपनी चोट की एक फोटो भी साझा की है। अर्जुन ने मंगलवार रात ट्वीट किया, 'एक दृश्य की शूटिंग के दौरान घुटने में चोट लग गई। शूट पूरा किया। अब दर्द हो रहा है, लेकिन बिना दर्द के कुछ हासिल भी तो नहीं होता।' 'कहानी-2' सुजाय घोष निर्देशित फिल्म 'कहानी' का सीक्वल है। इसे भी घोष निर्देशित कर रहे हैं। यह फिल्म 25 नवम्बर को रिलीज होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिल्म, काबिल, शूटिंग, घायल, रोनित रॉय, Film, Kabil, Shooting, Wounded, Ronit Roy, Arjun Rampal, अर्जुन रामपाल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com