मुंबई में साढ़े पांच सौ एकड़ में फैली धरावी की हर एक गली में टैलेंट बसता है। करीब 12 लाख की आबादी वाली एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी धरावी में संगीतकार ए आर रहमान और शेखर कपूर हुनर तलाशने निकले हैं।
अब ये टैलेंट 'धरावी प्रोजेक्ट' के तहत दुनियाभर में उजागर होगा। ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान और फ़िल्मकार शेखर कपूर ने मिलकर धारावी प्रोजेक्ट की शुरुआत की है जिसके तहत धरावी के दमदार टैलेंट्स को मनोरंजन के अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर लाया जाएगा।
मुंबई में गुरुवार दोपहर शेखर कपूर और ए आर रहमान ने धरावी प्रोजेक्ट की घोषणा की।
संगीतकार ए आर रहमान ने कहा, धरावी के बेहतरीन टैलेंट को सबके सामने लाने और यहां की गरीबी को मिटाने के लिए इससे अच्छा और कोई रास्ता नहीं।
वहीं, फ़िल्मकार शेखर कपूर ने कहा, 'देश के साथ साथ दुनियाभर में इस प्रोजेक्ट को ले जाएंगे।'
साढ़े पांच सौ एकड़ में फैली धारावी में 10 से 12 लाख की आबादी है और इसी आबादी के ये लाजवाब इस प्रोजेक्ट से टैलेंट्स दुनियाभर में चमकेंगें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं