नई दिल्ली:
सलमान खान की ईद पर रिलीज़ हुई फिल्म 'बजरंगी भाईजान' पाकिस्तानी बॉक्स ऑफिस में धूम मचा रही है और अजय देवगन की 'दृश्यम' भी पाकिस्तान में रिलीज़ के लिए तैयार है, लेकिन रितेश देशमुख और पुलकित सम्राट स्टारर 'बंगिस्तान' को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है।
निर्माता रितेश सिधवानी ने इस फैसले पर खेद जताया है। उन्होंने कहा कि एक ट्रेलर पर वो अपना फैसला कैसे सुना सकते हैं कि फिल्म एंटी-पाकिस्तान या एंटी-मुस्लिम है।
पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड के फैसले से नाखुश रितेश ने कहा, फिल्म आतंकवाद के खिलाफ है। फिल्म का संदेश है कि जिंदगी कीमती है और आतंकवाद से अपना और अपनों का ही नुकसान होता है। रितेश अब फिल्म की कास्ट के साथ पाकिस्तान जाकर अपनी फिल्म के बारे में प्रचार करना चाहते हैं।
निर्माता रितेश सिधवानी ने इस फैसले पर खेद जताया है। उन्होंने कहा कि एक ट्रेलर पर वो अपना फैसला कैसे सुना सकते हैं कि फिल्म एंटी-पाकिस्तान या एंटी-मुस्लिम है।
पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड के फैसले से नाखुश रितेश ने कहा, फिल्म आतंकवाद के खिलाफ है। फिल्म का संदेश है कि जिंदगी कीमती है और आतंकवाद से अपना और अपनों का ही नुकसान होता है। रितेश अब फिल्म की कास्ट के साथ पाकिस्तान जाकर अपनी फिल्म के बारे में प्रचार करना चाहते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बैंगिस्तान, रितेश देशमुख, पुलकित सम्राट, पाकिस्तान, बैंगिस्तान पर बैन, Riteish Deshmukh, Bangistan, Pulkit Samrat, Bangistan Banned, बंगिस्तान