विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2012

शूटिंग के वक्त सिर्फ काम करती हैं जेनेलिया

मुंबई: अभिनेता रितेश देशमुख ने कहा है कि अगले कुछ समय में उनकी धर्मपत्नी बनने जा रहीं अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा अव्वल दर्जे की पेशेवर हैं और शूटिंग के वक्त वह सिर्फ अपने काम पर ही ध्यान देती हैं। जेनेलिया के साथ तीन फरवरी को शादी रचाने जा रहे रितेश ने कहा, "फिल्म 'तेरे नाल लव हो गया' की शूटिंग के दौरान जेनेलिया ने मुझे तनिक भी आराम नहीं करने दिया। हम बहुत पुराने दोस्त हैं लेकिन जेनेलिया के लिए काम सर्वोपरि है।"

"मैं जेनेलिया को सात साल से जानता हूं लेकिन उनके पेशेवर रवैये में बिल्कुल बदलाव नहीं आया है। आप किसी इंसान को कितनी भी अच्छी तरह क्यों नहीं जानते हों लेकिन पेशेवर तौर पर वह आपकी सोच से बिल्कुल अलग इंसान हो सकता है। यह एक अच्छी बात है।" "जेनेलिया के साथ काम करना चुनौती है क्योंकि वह बेहद प्रतिभाशाली और अपने के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं। हमारी ताजातरीन फिल्म की शूटिंग के दौरान जेनेलिया ने मुझे एक पल भी आराम नहीं करने दिया।" रितेश मानते हैं कि जेनेलिया के साथ शादी करने के बाद भी उनकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर कोई आंच नहीं आएगी। रितेश ने कहा कि जब आप किसी व्यक्ति को लम्बे समय से जानते हैं और फिर उसके साथ ही शादी करने जा रहे हों तो फिर इसमें व्यक्तिगत स्वतंत्रता का सवाल शामिल नहीं होता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ritesh Deshmukh On Genelia D'Souza, Ritesh Marriage With Genelia, जेनेलिया डिसूजा, रितेश देशमुख, रितेश की जेनेलिया से शादी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com