विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2016

ऋषि कपूर के जीवन की हर बात अब 'खुल्‍लम खुल्‍ला', जानिए कैसे

ऋषि कपूर के जीवन की हर बात अब 'खुल्‍लम खुल्‍ला', जानिए कैसे
नई दिल्‍ली: ऋषि कपूर अक्‍सर अपनी एक्टिंग और बेहद चैलेंजिंग रोल्‍स के साथ ही अपने बेबाक ट्वीट्स के लिए भी जाने जाते हैं. ऋषि कपूर अक्‍सर ट्विटर पर लोगों से सीधी बात करते और ट्रोल करने वाले लोगों को सोशल मीडिया पर आड़े हाथ लेते रहे हैं. लेकिन अब जल्‍द ही आप ऋषि कपूर के सिर्फ ट्वीट्स ही नहीं बल्कि उनके जीवन की हर जानकारी आपके पास होगी.  ऋषि कपूर जनवरी 2017 में अपनी आत्मकथा 'खुल्लम खुल्ला' जारी करने जा रहे हैं.

अभिनेता ने कहा कि उन्होंने इस किताब को पूरे मन से लिखा है और इसमें अपने जीवन की दास्तां को खुल कर पेश किया है. किताब का शीर्षक उन पर फिल्माए गए गीत 'खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों' से लिया गया है.

ऋषि कपूर की यह आत्‍मकथा 15 जनवरी को रिलीज की जाएगी. उन्‍होंने ट्विटर पर बताया, 'मेरी ऑटो बायोग्राफी-  ऋषि कपूर-अनसेंसर्ड 'खुल्‍लम खुल्‍ला' 15 जनवरी को रिलीज हो रही है. यह बिलकुल मेरे दिल से, मेरे जीवन से और मेरे समय से है, जिसे मैंने जिया है.'  ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर पर इसके बारे में जानकारी दी.
 
बॉलीवुड के सबसे बड़े खानदान यानी 'कपूर खानदान' का संबंध बॉलीवुड से 85 साल पुराना है और ऋषि कपूर इसी परिवार का हिस्‍सा हैं. 1980 के दशक में जब उनका करियर ऊंचाई पर था, वह 'चॉकलेटी हीरो' और 'लवर ब्वॉय' के रूप में जाने जाते थे. अभिनेता ने 'बॉबी', 'दो दूनी चार', 'कर्ज', 'खेल खेल में' जैसी फिल्मों में काम किया है. हाल में वह 'कपूर एंड सन्स' में नजर आए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rishi Kapoor, Rishi Kapoor Tweets, Rishi Kapoor Twitter, Rishi Kapoor Autobiography, Autobiography, Bollywood News In Hindi, ऋषि कपूर का ट्वीट, ऋषि कपूर, ऋषि कपूर की ऑटोबायोग्राफी