Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'हिम्मतवाला' रीमेक है इसलिए जाहिर है, डायरेक्टर साजिद खान ने 80 के दशक के हर मसाले को डाला है। जहां मजबूर मां है, बेसहारा बहन है और सरपंच के सताए हुए गांववाले हैं।
'हिम्मतवाला' रीमेक है इसलिए जाहिर है, डायरेक्टर साजिद खान ने 80 के दशक के हर मसाले को डाला है। जहां मजबूर मां है, बेसहारा बहन है और सरपंच के सताए हुए गांववाले हैं। फिल्म में वैसे ही डायलॉग हैं, वैसे ही ड्रामेटिक सीन और वैसी ही सिचुएशन। 'हिम्मतवाला' के दोनों पुराने गाने इस फिल्म में भी अच्छे लग रहे हैं। अजय देवगन का अभिनय अच्छा है। तमन्ना भी फिल्म में अच्छी लगी हैं।
हिट फिल्म 'हे बेबी' और 'हाउसफुल' बना चुके डायरेक्टर साजिद खान ने एक फार्मुला पकड़ा है, जिसमें कभी बंदर तो कभी शेर को अपनी फिल्म में लेते हैं ताकि बच्चे भी मजे ले सकें। साजिद की कोशिश होती है, मसाला फिल्म बनाने की, जिसमें हर तरह का तड़का मौजूद हो। हालांकि फिल्म मे कई सीन काफी ड्रामेटिक हैं, जो अटपटे लगते हैं, मगर चूंकि उस दौर में ऐसा सिनेमा हिट था इसलिए उन्हें नजरअंदाज करना पड़ता है।
कुल मिलाकर कह सकते हैं कि यह 80 के दशक का लाउड सिनेमा है, जिसे आज के दौर में पेश किया गया है। अगर आपको उस दौर का सिनेमा पसंद है तो 'हिम्मतवाला' आपको अच्छी लगेगी। 80 के दौर को दोबारा जिंदा करने के लिए 'हिम्मतवाला' को रेटिंग दे रहे हैं, 3 स्टार।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हिम्मतवाला, फिल्म रिव्यू, फिल्म समीक्षा, साजिद खान, अजय देवगन, तमन्ना, Himmatwala, Film Review, Ajay Devgn, Tamanna, Tamannah Bhatia