
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यह एक ऐसी फिल्म है, जिसे बच्चे के साथ बड़े भी एन्जॉय करेंगे। क्लाइमैक्स देखकर तो निश्चित रूप से आपका दिल भर आएगा।
अब कैसे गट्टू जुगत भिड़ाकर इस स्कूल में पहुंचता है, स्कूली बच्चों के बीच जगह बनाता है और छत पर जाकर काली पतंग को टक्कर देता है। कैसे स्कूल के कुछ दिन गट्टू की सोच और जिंदगी बदल देते हैं…डायरेक्टर राजन खोसा ने एक बेहतरीन स्क्रिप्ट के साथ ये सब परदे पर उतार दिया है।
'गट्टू' मिसाल है कि बड़े स्टार, आलीशान सेट्स, खूबसूरत लोकेशन्स और मेगाबजट के बिना कितनी अच्छी फिल्म बनाई जा सकती है। शातिर गट्टू के रोल में बाल कलाकार मोहम्मद समद ने जान डाल दी, वहीं नरमदिल चाचा के रोल में नरेश कुमार और स्कूल प्रिंसिपल के किरदार में जयंत दास खूब जमे हैं। क्लाइमैक्स देखकर तो आपका दिल भर आएगा।
'आई एम कलाम' के बाद आई यह बच्चों की ऐसी बेहतरीन फिल्म है, जिसे बच्चे के साथ बड़े भी एन्जॉय करेंगे। जरूर देखिए 'गट्टू', जो देश के कुछ राज्यों में टैक्स फ्री भी हो चुकी है। आप खुश होकर सिनेमाहॉल से बाहर निकलेंगे। 'गट्टू' के लिए रेटिंग है 3.5 स्टार।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गट्टू, विजय वशिष्ठ, Gattu, Film Review, फिल्म समीक्षा, फिल्म रिव्यू, विजय दिनेश वशिष्ठ, Vijay Vashishtha