मालविका ने 'कभी खुशी कभी गम' में निभाया था करीना के बचपन का किरदार.
नई दिल्ली:
बॉलीवुड के सुपरस्टारों से सजी फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म में करीना कपूर के बचपन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज अब काफी बड़ी हो चुकी हैं. एक तरफ जहां मां बनने के बाद करीना कपूर फिर से फिल्मों में वापसी की तैयारी कर रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ मालविका अब बॉलीवुड में एंट्री करने की तैयारी कर रही हैं. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार मालविका राज अभिनेता इमरान हाशमी की फिल्म 'कैप्टन नवाब' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. इमरान और मालविका की यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित युद्ध पर आधारित होगी. इमरान इस फिल्म के जरिए पहली बार सैनिक की भूमिका में नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: 'गोदभराई में गुलाबी लहंगे में सजी नजर आईं ईशा देओल
निर्देशक टोनी डिसूजा ने एक बयान में कहा, 'हम कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं और इसलिए फिल्म के लिए कलाकारों का चयन सटीक होना आवश्यक था. हमें खुशी है कि हम मलविका से मिले और उन्हें इस फिल्म में शामिल किया.'
यह भी पढ़ें: 'नसबंदी पर बनी 'पोस्टर बॉयज' पर सनी देओल बोले, 'इस पर बात करना जरूरी है'
उन्होंने कहा, 'हमने मालविका के कई ऑडिशन लिए और उन्होंने सभी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. वह पहले से ही इस व्यवसाय से अच्छी तरह से वाकिफ हैं. मालविका एक बाल कलाकार के रूप में फिल्म कर चुकी हैं और उनका परिवार फिल्म उद्योग से जुड़ा हुआ है. बता दें कि मालविका भले ही फिल्मों से अभी तक दूर रही हों लेकिन वह कई विज्ञापनों का हिस्सा रही हैं.
VIDEO: सैफ़ अली खान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने लॉन्च की नई वेब सीरीज़ '
(इनपुट आईएएनएस से भी)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
यह भी पढ़ें: 'गोदभराई में गुलाबी लहंगे में सजी नजर आईं ईशा देओल
निर्देशक टोनी डिसूजा ने एक बयान में कहा, 'हम कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं और इसलिए फिल्म के लिए कलाकारों का चयन सटीक होना आवश्यक था. हमें खुशी है कि हम मलविका से मिले और उन्हें इस फिल्म में शामिल किया.'
यह भी पढ़ें: 'नसबंदी पर बनी 'पोस्टर बॉयज' पर सनी देओल बोले, 'इस पर बात करना जरूरी है'
उन्होंने कहा, 'हमने मालविका के कई ऑडिशन लिए और उन्होंने सभी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. वह पहले से ही इस व्यवसाय से अच्छी तरह से वाकिफ हैं. मालविका एक बाल कलाकार के रूप में फिल्म कर चुकी हैं और उनका परिवार फिल्म उद्योग से जुड़ा हुआ है. बता दें कि मालविका भले ही फिल्मों से अभी तक दूर रही हों लेकिन वह कई विज्ञापनों का हिस्सा रही हैं.
VIDEO: सैफ़ अली खान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने लॉन्च की नई वेब सीरीज़ '
(इनपुट आईएएनएस से भी)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं