
मालविका ने 'कभी खुशी कभी गम' में निभाया था करीना के बचपन का किरदार.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मालविका इमरान हाशमी के साथ आएंगी नजर
'कैप्टन नवाब' में सैनिक के किरदार में आएंगी मालविका नजर
'कभी खुशी कभी गम' में करीना के बचपन का निभाया था किरदार
यह भी पढ़ें: 'गोदभराई में गुलाबी लहंगे में सजी नजर आईं ईशा देओल
निर्देशक टोनी डिसूजा ने एक बयान में कहा, 'हम कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं और इसलिए फिल्म के लिए कलाकारों का चयन सटीक होना आवश्यक था. हमें खुशी है कि हम मलविका से मिले और उन्हें इस फिल्म में शामिल किया.'
यह भी पढ़ें: 'नसबंदी पर बनी 'पोस्टर बॉयज' पर सनी देओल बोले, 'इस पर बात करना जरूरी है'
उन्होंने कहा, 'हमने मालविका के कई ऑडिशन लिए और उन्होंने सभी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. वह पहले से ही इस व्यवसाय से अच्छी तरह से वाकिफ हैं. मालविका एक बाल कलाकार के रूप में फिल्म कर चुकी हैं और उनका परिवार फिल्म उद्योग से जुड़ा हुआ है. बता दें कि मालविका भले ही फिल्मों से अभी तक दूर रही हों लेकिन वह कई विज्ञापनों का हिस्सा रही हैं.
VIDEO: सैफ़ अली खान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने लॉन्च की नई वेब सीरीज़ '
(इनपुट आईएएनएस से भी)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं