विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2012

विद्या बालन की मेहंदी की रस्म में पहुंची रेखा

मुंबई: व्यवसायी सिद्धार्थ राय कपूर से विवाह के बंधन में बंधने जा रही अभिनेत्री विद्या बालन की मेहंदी का कार्यक्रम खार स्थित उनके निवास पर बुधवार रात बेहद निजी आयोजन के बीच सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उनके परिवार वाले और विद्या की पसंदीदा अभिनेत्री रेखा भी मौजूद थीं।

इस अवसर पर वह पीले रंग की पारम्परिक बंगाली साड़ी और फूलों से बने गहनों में नजर आईं। विद्या ने पूरे हाथ में मेहंदी लगाने की जगह सिर्फ अपनी हथेलियों पर ही मेहंदी लगवायी।

इससे पहले उन्होंने मंगलवार रात परिवार वालों के लिए दावत आयोजित की। वह शुक्रवार को 'स्टूडियोज', 'डिज्नी यूटीवी' के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी। शादी के बाद शनिवार को चेन्नई में दावत आयोजित की जाएगी।

ऐसी खबर है कि यह शादी पंजाबी और दक्षिण भारतीय दोनों रीति-रिवाज से सम्पन्न होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विद्या बालन, रेखा, विद्या बालन की शादी, Vidya Balan, Rekha, Vidya Balan's Marriage