लॉस एंजिलिस:
हॉलीवुड अभिनेत्री तथा फिल्म निर्माता रीस विदरस्पून इसी साल सितंबर में मां बनने के बाद से ही पहले की तरह छरहरी काया के लिए लगातार मेहनत कर रही हैं।
वेबसाइट फीमेलफर्स्ट.को.यूके के मुताबिक रीस विदरस्पून पहले जैसी छरहरी काया पाना चाहती हैं, और कहती हैं, "गर्भावस्था से पहले जैसी फिगर वापस हासिल कर लेना काफी मुश्किल काम है, लेकिन मैंने कुछ वज़न कम किया है। मैं नहीं जानती, कितना, लेकिन मैं धीरे-धीरे पहले की तरह हो रही हूं।"
36-वर्षीय रीस विदरस्पून ने सितंबर में अपने पति जिम टोथ के बेटे टेनेसी जेम्स को जन्म दिया था, और उनके पहले पति रयान फिलिप से भी दो बच्चे - 13-वर्षीय एवा और आठ-वर्षीय डीकन - हैं। अब तीन महीने के हो चुके टेनेसी जेम्स के जन्म पर असीमित खुशी व्यक्त करते हुए रीस विदरस्पून ने कहा था, "मैं अपने बेटे से बहुत प्यार करती हूं। वह बहुत सुन्दर और प्यारा बच्चा है। लगता है, ऊपरवाले ने मेरे लिए एक फरिश्ते को भेज दिया है।"
वेबसाइट फीमेलफर्स्ट.को.यूके के मुताबिक रीस विदरस्पून पहले जैसी छरहरी काया पाना चाहती हैं, और कहती हैं, "गर्भावस्था से पहले जैसी फिगर वापस हासिल कर लेना काफी मुश्किल काम है, लेकिन मैंने कुछ वज़न कम किया है। मैं नहीं जानती, कितना, लेकिन मैं धीरे-धीरे पहले की तरह हो रही हूं।"
36-वर्षीय रीस विदरस्पून ने सितंबर में अपने पति जिम टोथ के बेटे टेनेसी जेम्स को जन्म दिया था, और उनके पहले पति रयान फिलिप से भी दो बच्चे - 13-वर्षीय एवा और आठ-वर्षीय डीकन - हैं। अब तीन महीने के हो चुके टेनेसी जेम्स के जन्म पर असीमित खुशी व्यक्त करते हुए रीस विदरस्पून ने कहा था, "मैं अपने बेटे से बहुत प्यार करती हूं। वह बहुत सुन्दर और प्यारा बच्चा है। लगता है, ऊपरवाले ने मेरे लिए एक फरिश्ते को भेज दिया है।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं