विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2015

'दंगल' में 'संग्राम' नहीं : पढ़िए, क्यों आमिर के साथ काम करने से किया इनकार

'दंगल' में 'संग्राम' नहीं : पढ़िए, क्यों आमिर के साथ काम करने से किया इनकार
संग्राम सिंह (फाइल फोटो)
मुंबई: पहलवानी से अभिनय की दुनिया में आए संग्राम सिंह ने सुपरस्टार आमिर खान की आगामी फिल्म ‘दंगल’ में एक काम करने से मना कर दिया है। फिल्म में संग्राम को आमिर से एक मुकाबला हारना था, इसलिए उन्होंने इस फिल्म में काम करने से साफ इनकार कर दिया।

‘दंगल’ पहलवान महावीर सिंह और उनकी मशहूर बेटियों गीता तथा बबीता फोगट के जीवन पर आधारित है। संग्राम ने कहा कि मुझे फिल्म की पेशकश हुई, भूमिका छोटी थी। साथ ही फिल्म में मेरे किरदार को आमिर से एक मुकाबला हारना था, जो मुझे गलत लगा। मैं पहलवान हूं.. मैं मानता हूं कि मुझे सकारात्मक चीजों को बढ़ावा देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मैं लोगों को निराश नहीं करना चाहता।  ‘दंगल’ में आमिर एक पहलवान की भूमिका निभा रहे हैं और संग्राम उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

संग्राम का कहना है कि आमिर खान बेहतरीन अभिनेता हैं। वह बहुत फोकस्ड और समर्पित हैं। वह जो भी करते हैं, उसमें बहुत अच्छे हैं। वह बहुत बड़े स्टार हैं और उनके पहलवान की भूमिका करने से खेल के बारे में सकारात्मक विचार फैलेगा। फिलहाल आमिर इस फिल्म के लिए लुधियाना में शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म अगले साल रिलीज होने वाली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दंगल, संग्राम सिंह, आमिर खान, फिल्म, Dangal, Sangram Singh, Aamir Khan, Film
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com