मुंबई:
90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन अब फ़िल्मों में भले ही कम नज़र आती हों, लेकिन टीवी चैनल्स और सोशल मीडिया पर वह ख़ासी एक्टिव हैं। उनका बोल्ड और बिंदास अंदाज फ़िल्मों में भी हिट था और वास्तविक ज़िंदगी में भी। यह उनका बेफ़िक्र अंदाज़ और समाज के प्रति उनकी ज़िम्मेदारी और सोच ही थी जिसने उन्हें 90 के दशक में अपनी शादी से पहले दो बेटियों को गोद लेने के लिए उत्साहित किया।
साल 1995 में रवीना ने पूजा और छाया को गोद लिया थी। पूजा उस वक्त 11 साल की थी और छाया 8 साल की। यूं तो रवीना की शादी 2004 में मशहूर फ़िल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से हुई और इस शादी से उनके दो बच्चे हैं- रणबीर और राशा, लेकिन बतौर मां रवीना अपनी दत्तक पुत्री छाया के हाथ पीले करने की जिम्मेदारी भी बखूबी निभी रहीं हैं।
रवीना इस वक्त गोवा में अपनी बेटी छाया की शादी में व्यस्त हैं, यह शादी हिन्दू और कैथोलिक रीति-रिवाज से होगी। इस शादी में परिवार के करीबी लोग ही आमंत्रित हैं। रवीना ने इस शादी के रस्मों का एक फ़ोटो सोशल नेटवर्किंग साइट पर डाला, और उसे शीर्षक दिया 'एन्ड हैप्पी मोमैन्ट्स'।
रवीना ने पुरानी यादें ताजा करते हुए एक और ट्वीट किया-
साल 1995 में रवीना ने पूजा और छाया को गोद लिया थी। पूजा उस वक्त 11 साल की थी और छाया 8 साल की। यूं तो रवीना की शादी 2004 में मशहूर फ़िल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से हुई और इस शादी से उनके दो बच्चे हैं- रणबीर और राशा, लेकिन बतौर मां रवीना अपनी दत्तक पुत्री छाया के हाथ पीले करने की जिम्मेदारी भी बखूबी निभी रहीं हैं।
रवीना इस वक्त गोवा में अपनी बेटी छाया की शादी में व्यस्त हैं, यह शादी हिन्दू और कैथोलिक रीति-रिवाज से होगी। इस शादी में परिवार के करीबी लोग ही आमंत्रित हैं। रवीना ने इस शादी के रस्मों का एक फ़ोटो सोशल नेटवर्किंग साइट पर डाला, और उसे शीर्षक दिया 'एन्ड हैप्पी मोमैन्ट्स'।
रवीना ने पुरानी यादें ताजा करते हुए एक और ट्वीट किया-
And time really flies....it's time to walk her down the aisle.... pic.twitter.com/QO9jGGyZpg
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) January 21, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रवीना टंडन, रवीना की बेटी की शादी, बॉलीवुड, अनिल थडानी, छाया, Raveena Tondon, Raveena Tandon's Daughter's Marriage, Bollywood, Anil Thadani, Chhaya