विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2016

रवीना ने अपने बेटी की शादी के एल्बम से अपनी 'पसंदीदा तस्वीर' शेयर की

रवीना ने अपने बेटी की शादी के एल्बम से अपनी 'पसंदीदा तस्वीर' शेयर की
तस्वीर : TandonRaveena@twitter
मुंबई:

अभिनेत्री रवीना टंडन की छोटी बेटी छाया ने 25 जनवरी को गोआ में हिंदू-कैथलिक रिवाज़ से शादी कर ली है। रवीना ने इन नए जोड़े की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। 31 जनवरी को उन्होंने ट्वीट किया -
 


हालांकि शादी के एल्बम में रवीना की पसंदीदा तस्वीर यह रही -
 
छाया ने गोआ के शॉन मेंडिस से ब्याह रचाया है और उन्होंने भी अपनी कुछ तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट की हैं।
 
इससे पहले 25 जनवरी को रवीना ने अपनी दोनों बेटियों की यह तस्वीर पोस्ट की थी -
 
बता दें कि रवीना ने 90 के दशक में पूजा और छाया को गोद  लिया था जब वह अकेली ही उनका पालन कर रही थीं। बाद में उन्होंने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थठानी से शादी कर ली जिसके बाद उन्होंने राशा और रणबीर को जन्म दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रवीना टंडन, रवीना की बेटी की शादी, गोआ में शादी, Raveena Tandon, Raveena Tandon Daughter Wedding, Goa Wedding
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com