विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2013

'लुटेरा' में मैंने सही में अभिनय किया है : रणवीर सिंह

'लुटेरा' में मैंने सही में अभिनय किया है : रणवीर सिंह
मुंबई: अभिनेता रणवीर सिंह को उम्मीद है कि उनकी आने वाली फिल्म 'लुटेरा' उनको बहुमुखी प्रतिभा के अभिनेता के रूप में स्थापित करने में सफल रहेगी।

रविवार को फिल्म के विशेष प्रदर्शन पर रणवीर ने कहा, जब मैंने फिल्म के लिए रजामंदी दी थी, मुझे लगा था कि इस फिल्म में दर्शकों को मेरा अलग रूप देखने को मिलेगा। मैंने फिल्म में एक प्रेमी की भूमिका निभाई है। आशा है कि दर्शक इस फिल्म में मेरे अभिनय की तीव्रता, गहराई और भावनाओं को देख पाएंगे। यह एक गहरी संवेदनशील फिल्म है।

रणवीर का मानना है कि 'लुटेरा' उनकी पिछली फिल्मों से काफी अलग है। उन्होंने कहा, फिल्म 'बैंड बाजा बारात' में मेरा किरदार एक बेपरवाह, तेजतर्रार और मस्तमौला लड़के का था और 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' एक बेहद आकर्षक और मोहक फिल्म थी, उसमें मुझे हर वक्त बस शानदार दिखना था। उन फिल्मों में अभिनय की ज्यादा सम्भावना नहीं थी, लेकिन 'लुटेरा' में मैंने अभिनय किया है।

विक्रम मोटवानी निर्देशित 'लुटेरा' एक ऐतिहासिक प्रेम कहानी है और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा फिल्म में रणवीर की नायिका की भूमिका में हैं। फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में आ रही है।

रणवीर को निकट भविष्य में आने वाली अपनी फिल्मों 'लुटेरा', 'रामलीला' और 'गुंडे' से आशा है कि ये फिल्में उन्हें एक अभिनेता के रूप में नए पायदान पर खड़ा करेंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रणवीर सिंह, सोनाक्षी सिन्हा, बॉलीवुड न्यूज, Ranveer Singh, Sonakshi Sinha, Lutera, Bollywood News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com