मुंबई:
आखिरी बार फिल्म 'ज़न्नत 2' में नज़र आए अभिनेता रणदीप हुड्डा जल्द ही रिलीज़ होने जा रही सैफ अली खान अभिनीत फिल्म 'कॉकटेल' में स्पेशल अपीयरेन्स देंगे।
सैफ के प्रोडक्शन हाउस 'इल्युमिनाटी फिल्म्स' के बैनर तले बन रही 'कॉकटेल' के सह-निर्माता दिनेश विजान ने बताया, "रणदीप फिल्म में सिर्फ स्पेशल अपीयरेन्स देंगे। वह एक अनुभवी अभिनेता हैं और इस बारे में नहीं सोचते कि भूमिका छोटी है या बड़ी।"
सैफ अली खान अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन होमी अदजानिया ने किया है और इस फिल्म में रणदीप को लेने का श्रेय भी उन्ही को जाता है। विजान ने कहा, "होमी की रणदीप के साथ अच्छी बातचीत है और जब होमी ने उन्हें फिल्म में काम करने को कहा, तो वह राजी हो गए। यह केवल एक अतिथि भूमिका है।"
इसी महीने की 13 तारीख को रिलीज़ होने जा रही 'कॉकटेल' में सैफ के साथ-साथ दीपिका पादुकोन भी नज़र आएंगी, और मॉडल डायना पेंटी भी इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं।
सैफ के प्रोडक्शन हाउस 'इल्युमिनाटी फिल्म्स' के बैनर तले बन रही 'कॉकटेल' के सह-निर्माता दिनेश विजान ने बताया, "रणदीप फिल्म में सिर्फ स्पेशल अपीयरेन्स देंगे। वह एक अनुभवी अभिनेता हैं और इस बारे में नहीं सोचते कि भूमिका छोटी है या बड़ी।"
सैफ अली खान अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन होमी अदजानिया ने किया है और इस फिल्म में रणदीप को लेने का श्रेय भी उन्ही को जाता है। विजान ने कहा, "होमी की रणदीप के साथ अच्छी बातचीत है और जब होमी ने उन्हें फिल्म में काम करने को कहा, तो वह राजी हो गए। यह केवल एक अतिथि भूमिका है।"
इसी महीने की 13 तारीख को रिलीज़ होने जा रही 'कॉकटेल' में सैफ के साथ-साथ दीपिका पादुकोन भी नज़र आएंगी, और मॉडल डायना पेंटी भी इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Randeep Hooda, Saif Ali Khan, Deepika Padukone, Diana Penty, सैफ अली खान, दीपिका पादुकोन, डायना पेंटी, कॉकटेल, Cocktail, Cameo By Randeep Hooda, रणदीप हुड्डा ने किया कैमियो