Just look around you at your friends who belong to different castes , communities and religions... pic.twitter.com/VsCbJFJI0B
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) May 28, 2017
रणदीप ने कुछ ही घंटों पहले ट्विटर पर एक के बाद एक कई वीडियो शेयर किए. जिनमें वे अपनी टीम के साथ मुंबई के मलाड में स्थित एक छोटी सी नदी में पहुंचे हुए हैं. वे इस नदी में गंदगी को लेकर चिंतित हैं. और एक के बाद एक कई वीडियो शेयर कर वातावण को बचाने की अपील कर रहे हैं.
#Lokahandwala #creek behind the backroad where so many affluent/film people live #mangroves #protectedForest #Waste @AfrozShah1 @PMOIndia pic.twitter.com/2YCtST0MDd
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) June 2, 2017
ये वीडियो शेयर करते हुए रणदीप ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर इसे शेयर या लाइक करने से कुछ नहीं होगा. इसके लिए हम सबको कुछ कदम उठाने होंगे.
#Malad #creek the state #UnsustainableDevelopment behind #InfinityMall we all go shopping there #garbage #waste @AfrozShah1 @PMOIndia pic.twitter.com/vb2tK28vfh
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) June 2, 2017
रणदीप ने लोगों से अपील की कि सब अपनी अपनी एफर्ट लगाएं और इस दिशा में कुछ न कुछ काम करें.
Mouth of the #Malad #Creek state it's in & a chat with @AfrozShah1 man behind #VersovaBeachCleanUp don't blame the govt only @PMOIndia pic.twitter.com/MDyfeVOD2f
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) June 2, 2017
रणदीप ने संदेश दिया कि वातावरण को साफ रखना सिर्फ सरकार का काम नहीं. इसमें हम सबको मिलकर आगे आना होगा. सबको अपने अपने हिस्से का काम करना होगा. उनकी टीम के एक वकील ने भी एक वीडियो में लोगों के सामने अपनी बात रखी.
#PinkFlamingos for all who think that #Mangroves are not forest..cutting them for a waste plant is not an option @AfrozShah1 @PMOIndia pic.twitter.com/VDvpQSDapi
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) June 2, 2017
इस मौके पर रणदीप ने अपनी टीम के लोगों से बात की और उनके जरिए भी संदेश को आगे बढ़ाया. इन सभी वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस छोटी सी नदी में गंदगी को देखकर वाकई रणदीप बहुत उदास हैं. वे चाहते हैं कि जनता आगे बढ़े और इस गंदगी को खत्म करने के लिए प्रयास करे.
#VersovaJetty next2 #VersovaBeach retweeting/sharing in virtual world is not enough.. we have to do it in real life @AfrozShah1 @PMOIndia pic.twitter.com/lt449tlQ5g
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) June 2, 2017
आजकल रणदीप फिल्म 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' की शूटिंग में बिजी हैं. इस किरदार के लिए रणदीप ने बाल और दाढ़ी बढाए हुए हैं. इन वीडियोज में रणदीप का नया लुक भी साफ देखा जा सकता है. यह फिल्म 1897 में 21 सिखों के 10 हजार अफगानी सैनिकों के हुए युद्ध पर आधारित है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं