विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2015

कैटरीना के बारे में बात करने से बचने वाले रणबीर ने कुछ यूं की तारीफ

कैटरीना के बारे में बात करने से बचने वाले रणबीर ने कुछ यूं की तारीफ
कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर (फाइल फोटो)
मुंबई: सार्वजनिक तौर पर अपनी प्रेमिका कैटरीना कैफ के बारे में बात करने से बचने वाले अभिनेता रणबीर कपूर ने यहां एक समारोह में अभिनेत्री की यह कह कर तारीफ की कि वह बॉलीवुड में फैशन की बेहतर समझ रखने वालों में से एक हैं।

‘बॉम्बे वेलवेट’ के अभिनेता रणबीर और कैटरीना 2009 से साथ हैं। दोनों ही अपने रिश्ते को लेकर सीधे तौर पर बात करने से हिचकते हैं, लेकिन प्राय: अपने इस खास रिश्ते पर कुछ न कुछ संकेत देते रहते हैं।

बीती रात को जाने माने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपना पहला मेंस वियर (पुरुषों का परिधान) संग्रह पेश किया, जिसके वे शोस्टॉपर थे और इस फैशन मंच को उन्होंने अपने प्यार के प्रति कुछ शब्द बयां करने के लिए चुना।

बॉलीवुड की कई और अभिनेत्रियों का नाम पूछे जाने से पहले उन्होंने गुस्ताखी करते हुए कैटरीना के बारे में कहा, ‘मुझे लगता है कि कैटरीना को फैशन की अच्छी समझ है। मैं वाकई में यह सोचता हूं कि वह खुद का बहुत अच्छे तरीके से ख्याल रखती हैं।’’

हालांकि रणबीर ने करीना, प्रियंका चोपड़ा, परिणीती, आलिया और श्रद्धा कपूर का भी जिक्र किया। अभिनेता ने कहा कि बॉलीवुड में जिस व्यक्ति के स्टाइल के वह मुरीद हैं और उनके जैसा दिखने की कोशिश करते हैं, वह सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘उनके ड्रेसिंग सेंस का कोई मुकाबला नहीं है।’’ रणबीर की अगली फिल्म इम्तियाज अली की ‘‘तमाशा’’ है जिसमें अपनी पूर्व प्रेमिका दीपिका पादुकोण के साथ एकबार फिर दिखने वाले हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर, तारीफ, बॉलीवुड, Katrina Kaif, Ranbir Kapoor, Praise, Bollywood