पेप्सिको इंडिया के चर्चित ब्रांडों में से एक लेज के नए चेहरे अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि वह ब्रांड की टैगलाइन 'पल बनाएं मैजिकल' से पहचाने जाते हैं।
ब्रांड को बेचने के लिए कथित तौर पर 25 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि की मांग करने वाले 31 वर्षीय इस अभिनेता ने कहा कि उनका मानना है कि जिंदगी के साधारण क्षणों में बहुत से जादुई पल छिपे हैं।
एक बयान में इस अभिनेता ने कहा, लेज युवापन, सहजता और जीवन के साधारण पलों में आनंद को प्रदर्शित करता है।
उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि बहुत से जादुई पल जिंदगी की सादगी और सहज क्षणों में छिपे हैं। मैं ब्रांड के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं और आगे एक शानदार सफर का इंतजार है। अभिनेता सैफ अली खान भी लेज के विज्ञापन करते रहेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं