
करण जौहर की पार्टी के मेहमान बने कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
करण जौहर के मेहमान बने रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ
एक ही पार्टी में पहुंचे, लेकिन तस्वीरों में नहीं दिखे साथ
जुलाई में रिलीज होगी रणबीर-कैटरीना की 'जग्गा जासूस'
करण की पार्टी में रणबीर कपूर ने अर्जुन कपूर, आदित्य राय कपूर के साथ एंट्री की थी. वहीं, कैटरीना कैफ अकेले वेन्यू में पहुंचीं. कैटरीना को यहां नीली रंग की ड्रेस में देखा गया. वहीं, रणबीर कैजुअल लुक में दिखाई दिए.
हाल ही में इंस्टाग्राम में एंट्री लेने वाली कैटरीना ने पार्टी की दो फोटोज साझा की हैं. एक तस्वीर में बर्थडे बॉय करण जौहर उनके गालों पर किस कर रहे हैं. जबकि दूसरी फोटो में वे कथित लवबर्ड्स आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की कई ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में वे रणबीर कपूर और करण जौहर के साथ नजर आ रही हैं. बता दें, इन तीनों सितारों ने 'बॉम्बे वेलवेट' और 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. आगे देखें पार्टी की तस्वीरें...
बता दें, कथित तौर पर हुए ब्रेकअप के बाद रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ जल्द ही फिल्म 'जग्गा जासूस' में साथ दिखाई देंगे. अलगाव के बाद यह इस जोड़ी की पहली फिल्म होगी, जिसकी शूटिंग 2014 में शुरू हुई थी. अनुराग बसु के निर्देशन में बनी यह फिल्म इस साल 14 जुलाई को रिलीज होगी. फिल्म में रणबीर कपूर एक जासूस की भूमिका निभा रहे हैं जो अपने पिता की खोज में निकलता है. फिल्म में रणबीर का किरदार यह जानना चाहता है कि आखिर उसके पिता ने उसे क्यों छोड़ा? इसमें काफी एडवेंचर और मनोरंजन भी देखने को मिलेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं