विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2015

...जब दीपिका और रणबीर ने मुंबई से दिल्‍ली तक ट्रेन में की 'मटरगश्‍ती'

...जब दीपिका और रणबीर ने मुंबई से दिल्‍ली तक ट्रेन में की 'मटरगश्‍ती'
फोटो- मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से ट्रेन में रवाना होते रणबीर, दीपिका और इम्तियाज़।
मुंबई: दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर अपनी फ़िल्म 'तमाशा' के प्रमोशन के लिए दिल्ली के सफ़र पर निकले। फ़िल्म की पूरी टीम ने ट्रेन के जरिए मुम्बई से दिल्ली तक का सफ़र किया और साथ में पूरी मीडिया भी थी।
 
फोटो- सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर प्रशंसकों के बीच रणबीर।

रविवार की शाम 4 बजे मुम्बई के मुम्बई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर तमाशा की टीम ट्रेन से रवाना हुई। उससे पहले हज़ारों लोग रणबीर और दीपिका को देखने स्टेशन पर जमा हो गए।
 
फोटो- स्‍टेशन पर दर्शकों का अभिवादन करते रणबीर।

ट्रेन में मीडिया के साथ रणबीर, दीपिका और निर्देशक इम्तियाज़ अली ने मीडिया से बात की। यहां दीपिका ने बताया कि 'ट्रेन से सफ़र का आईडिया मेरा था। मैंने कहा कि जब हम सब फ़िल्म का प्रचार करने दिल्ली जा रहे हैं तो क्यों न ट्रेन से चला जाए और इस सफ़र में मीडिया हमारे साथ हो।'

(Video : मुंबई टू दिल्‍ली ट्रेन के सफर में दीपिका-रणबीर का 'तमाशा')
 
फोटो- ट्रेन की खिड़की से बाहर की वादियों का नज़ारा लेते रणबीर-दीपिका।

वहीं, रणबीर ने कहा कि 'ये सफ़र सिर्फ़ प्रमोशन के लिए नहीं है। हमने सोचा कि अब फ़िल्म पूरी हो चुकी है। हमारा काम हो चुका है तो अब क्यों न थोड़ा मौज-मस्ती करें और आप भी हमारी इस तफ़रीह में हमारे साथ हों।'
 
फोटो- NDTV से बातचीत करते रणबीर, दीपिका और इम्तियाज़।

फ़िल्म की टीम जब रात 8 बजे बड़ौदा पहुंची तब यहां सैकड़ों फ़ैन ट्रेन के दरवाज़े पर खड़े थे। यहां रणबीर और दीपिका ने फैन्स का अभिवादन भी किया।
 
फोटो- सफर के दौरान ट्रेन में डिनर करते रणबीर, दीपिका और इम्तियाज।

सफर के दौरान तमाशा की पूरी टीम ने रात ढाई बजे कोटा में ट्रेन से उतरकर प्लेटफार्म पर चाय भी पी और सुबह सब दिल्ली पहुंचे।
 
फोटो- सफर में नारियल पानी का मज़ा।

दरअसल, फ़िल्म 'तमाशा' 27 नवंबर को रिलीज़ हो रही है। इसका बॉक्स ऑफिस पर क्या हश्र होगा, ये तो कहा नहीं जा सकता, मगर ये ज़रूर कहा जा सकता है कि प्रचार का ये तमाशा यादगार रहेगा।
 

फोटो- रणबीर, दीपिका और इम्तियाज़ की टिकट चैक करते टीटीई।
 

फोटो- ट्रेन के दरवाजे के पास बैठकर रणबीर, दीपिका और इम्तियाज ने खूब मस्‍ती की।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तमाशा फिल्म, दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन, इम्तियाज़ अली, Tamasha Movie, Deepika Padukone, Ranbir Kapoor, Mumbai Central Railway Station, Imtiaz Ali, Train
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com