दीपिका पादुकोण (फाइल फोटो)
मुंबई:
रणबीर और दीपिका की नई फिल्म 'तमाशा' का ताज़ा लुक सोशल मीडिया जारी हुआ। दीपिका पादुकोण ने ट्वीट करके फिल्म के नए लुक को अपने फैन्स के साथ शेयर किया। इम्त्याज़ अली द्वारा निर्देशित लव स्टोरी 'तमाशा' इस साल की सबसे चर्चित बॉलीवुड फिल्मों में से है और फिल्म के ताज़ा पोस्टर से सोशल मीडिया में हलचल मची है।
2008 में 'बचना ऐ हसीनों' और 2013 'ये जवानी है दिवानी' के बाद रणबीर-दीपिका की ये एक साथ तीसरी फिल्म है। रणबीर कपूर की पिछली दोनों फिल्में 'बेशर्म' और 'बॉम्बे वेलवेट' बॉक्स ऑफिस पर रंग नहीं जमा सकी और इसके चलते 'तमाशा' उनके लिए अहम फिल्म है।
रणबीर और दीपिका इससे पहले एक साथ दो हिट फिल्में दे चुके हैं और दर्शकों में इस लोकप्रीय ऑन स्क्रीन जोड़ी का क्रेज़ कम नहीं हुआ है और इसी केमिस्ट्री को भुनाने की उम्मीद कर रहें हैं इम्त्याज़ अली। 27 नवंबर की तारीख को 'तमाशा' देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो जाएगी।
2008 में 'बचना ऐ हसीनों' और 2013 'ये जवानी है दिवानी' के बाद रणबीर-दीपिका की ये एक साथ तीसरी फिल्म है। रणबीर कपूर की पिछली दोनों फिल्में 'बेशर्म' और 'बॉम्बे वेलवेट' बॉक्स ऑफिस पर रंग नहीं जमा सकी और इसके चलते 'तमाशा' उनके लिए अहम फिल्म है।
रणबीर और दीपिका इससे पहले एक साथ दो हिट फिल्में दे चुके हैं और दर्शकों में इस लोकप्रीय ऑन स्क्रीन जोड़ी का क्रेज़ कम नहीं हुआ है और इसी केमिस्ट्री को भुनाने की उम्मीद कर रहें हैं इम्त्याज़ अली। 27 नवंबर की तारीख को 'तमाशा' देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फिल्म, तमाशा, दीपिका पादुकोण, इम्त्याज अली, बॉलीवुड, Movie, Tamasha, Deepika Padukone, Imtiaz Ali, Bollywood