अपने जमाने की अतिसफल फिल्म 'शोले' के निर्माता रमेश सिप्पी ने शुक्रवार को इस फिल्म के 3डी संस्करण के प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिए लगाई याचिका को वापस ले लिया। फिल्म का 3डी संस्करण शुक्रवार को प्रदर्शित हो गया।
न्यायाधीश अनिल आर दवे की अध्यक्षता में सर्वोच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने सिप्पी को प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी। दरअसल सिप्पी के वकील ने अदालत को बताया कि 3डी संस्करण शुक्रवार सुबह 9 बजे प्रदर्शित हो गया।
सिप्पी की दलील पर अदालत ने कहा कि 'शोले' फिल्म के कॉपीराइट से संबंधित अन्य अधिकार प्रभावित नहीं होंगे। इस बात पर फैसला उनके अलग से मुकदमा करने पर होगा।
'शोले 3डी' साशा सिप्पी द्वारा बनाई गई है। साशा रमेश सिप्पी के भतीजे और जीपी सिप्पी के पोते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं