विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2016

रामू बनाएंगे 'कंपनी' का सीक्वल, विवेक करेंगे प्रोड्यूस

रामू बनाएंगे 'कंपनी' का सीक्वल, विवेक करेंगे प्रोड्यूस
विवेक ओबेरॉय (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पिछले काफ़ी समय से हिंदी फिल्मों से दूर रहे मशहूर निर्देशक रामगोपाल वर्मा बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं। रामू की ये वापसी होगी 2002 में आई हिट फ़िल्म 'कंपनी' के सीक्वल से।

फ़िल्म 'कंपनी' से विवेक ओबेरॉय ने अभिनय में क़दम रखा था और हमेशा ही विवेक अपना गुरु मानते हैं रामगोपाल वर्मा को इसलिए विवेक ने 'कंपनी' के सीक्वल के निर्माण करने का निर्णय लिया है।

विवेक उत्साहित हैं इस फ़िल्म को लेकर क्योंकि अंडरवर्ल्ड पर आधारित सबसे अच्छी फिल्मों में 'कंपनी' को शामिल किया जाता है। इस फ़िल्म में विवेक ने चंदू की भूमिका निभाई थी और पहली फ़िल्म से ही विवेक स्टार बन गए थे। विवेक ने दोबारा रामगोपाल वर्मा के साथ 2010 में काम किया था और फ़िल्म का नाम था 'रक्तचरित्र'। इस फ़िल्म के किरदार की भी काफ़ी सराहना हुई थी। अब 'कंपनी' के सीक्वल की तैयारी चल रही है।

वैसे देखा जाये तो विवेक हों या रामगोपाल वर्मा, दोनों का ही हिंदी फिल्मों का करियर कुछ ख़ास नहीं चल पा रहा है इन दिनों। ऐसे में दोनों पुराने साथियों को एक दूसरे की ज़रूरत है। देखना दिलचस्प होगा कि इस बार ये जोड़ी क्या गुल खिलाती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राम गोपाल वर्मा, कंपनी, कंपनी का सीक्वल, विवेक ओबेरॉय, Ram Gopal Varma, Company, Sequel Of Company, Vivek Oberoi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com