
राम गोपाल वर्मा फिल्म 'मेरी बेटी सनी लियोनी बनना चाहती है' बना रहे हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रामू ने शेयर किया सानिया मिर्जा का आपत्तिजनक फोटो
फैन्स ने जमकर राम गोपाल वर्मा को लगाई फटकार
'मेरी बेटी सनी लियोनी बनना चाहती है' फिल्म बना रहे हैं राम गोपाल वर्मा
रामू की शॉर्ट फिल्म 'मेरी बेटी सनी लियोनी बनना चाहती है' आने वाली है. इस शॉर्ट फिल्म को लेकर ही उन्होंने ये फोटो शेयर की है.
अब इस पूरी बात का सानिया मिर्जा की फोटो से क्या लेना देना था किसी को समझ नहीं आया. लेकिन इनके पुराने सोशल मीडिया पर विवादों के रिकॉर्ड को देखते हुए लोगों ने भी रामू को जमकर फटकार लगाई है.

रामू अपनी इस फिल्म की तुलना 'हम आपके हैं कौन' से कर रहे हैं. रामू ने अपनी आने वाली फिल्म 'मेरी बेटी सनी लियोनी बनना चाहती है' को अपनी पहली फैमली फिल्म बताया है.
'मेरी बेटी सनी लियोन बनना चाहती है' बनाने वाले रामू इससे पहले महिला दिवस पर सनी लियोनी के लिए भी अपशब्द लिख चुके हैं, जिसके लिए आखिर में उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी थी. राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'मैं आशा करता हूं कि महिलाएं दुनिया भर के पुरुषों को सनी लियोनी की तरह खुशी दें.' वर्मा के इस ट्वीट पर काफी विरोध हुआ और एक महिला कार्यकर्ता ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी. इसके एक दिन बाद ही सनी ने अपना एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि लोगों को सोच समझकर अपने शब्दों का चयन करना चाहिए.
मनोरंजन और फिल्म जगत की और भी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं