एक्‍ट्रेस राखी सावंत को गिरफ्तार नहीं किया गया : पंजाब पुलिस ने किया साफ

एक्‍ट्रेस राखी सावंत को गिरफ्तार नहीं किया गया : पंजाब पुलिस ने किया साफ

खास बातें

  • ''राखी पुलिस के साथ है. उन्‍होंने सरेंडर कर दिया है''- प्रवक्‍ता
  • लुधियाना पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए अदालत से नए निर्देश मांगेगी.
  • मामले की अगली सुनवाई 10 अप्रैल को तय की गई है.
नई दिल्‍ली:

पंजाब पुलिस ने मंगलवार को इससे इंकार किया कि एक अदालत द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर उसने अभिनेत्री राखी सावंत को गिरफ्तार किया है. लेकिन टीवी और बॉलीवुड अभिनेत्री के एक प्रवक्ता ने कहा कि उसने आत्मसमर्पण किया है.

''राखी पुलिस के साथ है. उन्‍होंने सरेंडर कर दिया है''. प्रवक्‍ता पारुल चावला ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस से यह बात कही. उन्‍होंने दावा किया कि उनकी विवादास्पद अभिनेत्री के साथ व्हाट्सएप पर बातचीत हुई है.

लुधियाना पुलिस उपायुक्त धर्मूमन निंबाले कि एक पुलिस दल जो मुंबई में गिरफ्तारी वारंट को निष्पादित करने के लिए गया था, वह वापस लौट आया, क्‍योंकि उन्हें दिए पते पर राखी नहीं मिलीं.

उन्‍होंने कहा कि लुधियाना पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए अदालत से नए निर्देश मांगेगी.

बता दें कि पंजाब की एक अदालत ने रामायण रचयिता महर्षि वाल्मीकि के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्‍पणी करने के एक मामले में बीते 9 मार्च को राखी सावंत अदालत के सम्‍मुख पेश नहीं हुई थी, जिसके बाद उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.

शिकायतकर्ता का आरोप था कि महर्षि वाल्मिकी के खिलाफ टिप्पणी करके राखी ने वाल्मीकि समुदाय की भावनाओं को आहत किया है. मामले की अगली सुनवाई 10 अप्रैल को तय की गई है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com