विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2016

'कृष-4' में ढेर सारे एक्शन और वीएफएक्स देखने को मिलेगा : राकेश रोशन

'कृष-4'  में ढेर सारे एक्शन और वीएफएक्स देखने को मिलेगा : राकेश रोशन
मुंबई: 'कृष 4' पर काम शुरू करने वाले फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने कहा है कि फिल्म में ढेर सारे एक्शन दृश्य और वीएफएक्स देखने को मिलेगा. रोशन सुपरहीरो पर आधारित सुपरहिट 'कृष' सीरीज की आने वाली फिल्म की पटकथा पर काम कर रहे हैं.

उन्होंने बताया, "हम अगले साल अप्रैल या मई में शूटिंग शुरू करेंगे या 2018 में हो सकता है. यह एक बड़ी परियोजना है. हमें वीएफएक्स पर काम करने की जरूरत है और हमारा बजट बहुत ज्यादा है. लेकिन इसे दर्शकों के लिए काफी आकषर्क बनाया जाएगा."

रोशन ने बताया, "फिल्म के लिए हम अंतर्राष्ट्रीय एक्शन निर्देशक को लेंगे. हम एक्शन और वीएफएक्स को उंचाई देना चाहते हैं." रितिक ने सुपरहीरो सीरीज पर आधारित 'कोई मिल गया', 'कृष' और 'कृष 3' फिल्म में काम किया था.

रोशन अपनी आने वाली फिल्म 'कबाली' को लेकर उत्साहित हैं. इसमें रितिक नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता ने किया है और यह अगले साल 26 जनवरी को प्रदर्शित होगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
'कृष 4', 'कोई मिल गया', 'कृष', 'कृष 3', रितिक रोशन, Krish 4, Krish 3, Koe Mil Gaya, Krish, Ritik Roshan, Rakesh Roshan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com