विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2016

मिल गई 'मुन्नाभाई' सीरीज़ की तीसरी कहानी, संजू-राजू की बैठकें शुरू

मिल गई 'मुन्नाभाई' सीरीज़ की तीसरी कहानी, संजू-राजू की बैठकें शुरू
मुंबई: जब से 'मुन्नाभाई' सीरीज़ की दूसरी फिल्म 'लगे रहो मुन्नाभाई' हिट हुई थी, तभी से दर्शकों को इसके तीसरे भाग का इंतज़ार है, जिसे बनाने के लिए निर्माता विधु विनोद चोपड़ा, निर्देशक राजू हिरानी, अभिनेता संजय दत्त सभी बेकरार हैं, लेकिन इतने समय से राजू के हाथ कोई ऐसा विषय नहीं लग रहा था, जिस पर तीसरा भाग बन पाता।

मगर अब ख़बर मिली है कि 'मुन्नाभाई' सीरीज़ की तीसरी फिल्म का विषय मिल चुका है, यानी यह तय हो चुका है कि फिल्म की कहानी क्या होगी और इस बार मुन्नाभाई क्या करेंगे।

बताया जा रहा है कि संजय दत्त और राजू हिरानी की मुलाकातों का सिलसिला लगातार जारी है। हालांकि संजू और राजू की ये मुलाकातें संजू बाबा के जीवन पर आधारित फिल्म के लिए बताई जा रही थीं, मगर इन मुलाकातों में अरशद वारसी भी देखे गए हैं, जो 'मुन्नाभाई' सीरीज़ में 'सर्किट' की भूमिका निभाते आ रहे हैं।

सो, अरशद वारसी को इस मीटिंग में शामिल होते देख ख़बरें उड़ने लगी हैं कि 'मुन्नाभाई' सीरीज़ की तैयारी चल रही है और बताया जा रहा है कि फिल्म का विषय ढूंढ लिया गया है। सूत्र बताते हैं कि कुछ ही समय में फिल्म की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुन्नाभाई सीरीज़, विधु विनोद चोपड़ा, राजू हिरानी, संजय दत्त, अरशद वारसी, Munnabhai Series, Vidhu Vinod Chopra, Raju Hirani, Sanjay Dutt, Arshad Warsi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com