विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2016

फिल्म की शूटिंग के दौरान रजनीकांत को आई चोट, टीम ने कहा- वह ठीक हैं

फिल्म की शूटिंग के दौरान रजनीकांत को आई चोट, टीम ने कहा- वह ठीक हैं
फिल्म की शूटिंग के दौरान रजनीकांत को आई मामूली चोट. (फाइल फोटो)
चेन्नई: सुपरस्टार रजनीकांत अपनी फिल्म '2.0' की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए, उनके बाएं पैर में हल्की चोट आई है. बताया जा रहा है कि चेन्नई के आउटर में स्थित केलम्बक्कम इलाके में शूटिंग के दौरान वह गिर गए जिसके बाद उन्हे पास के चेट्टिनाद अस्पताल ले जाया गया.

अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया, 'उन्हें करीब 8:45 बजे अस्पताल लाया गया था. उनके पैर में मामूली चोट आई थी जिसके उपचार के करीब आधे घंटे बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.' हालांकि उनकी टीम ने रजनीकांत को चोट लगने की खबर की पुष्टि नहीं की है. उन्होंने रजनीकांत का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह एक बिल्डिंग से बाहर निकलते दिख रहे हैं. इस वीडियो के साथ लिखा है, 'वह सेट पर हैं और शूटिंग कर रहे हैं.'


'2.0' रजनीकांत की फिल्म 'एंधिरन' का सीक्वल है जिसका निर्देशन फिल्मकार शंकर कर रहे हैं, कहा जा रहा है कि फिल्म का बजट 400 करोड़ है. फिल्म में एमी जैक्सन और बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का संगीत ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रजनीकांत, 2.0, चेन्नई, रजनीकांत को लगी चोट, रजनीकांत 2.0, Rajinikanth, Rajinikanth 2.0, Rajinikanth Films, Rajinikanth Minor Injury
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com